Why Shreyas Iyer- Ishan Kishan Contract Terminated
Why Shreyas Iyer- Ishan Kishan Contract Terminated– Indian Cricket Board (BCCI) ने बुधवार को जारी किए BCCI Annual Contract 2024 से Ishan Kishan और Shreyas Iyer को बाहर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों का भारतीय टीम से छुट्टी लेकर Domestic Cricket ना खेलना BCCI और Indian Cricket Team Management को नहीं भाया. नतीजा ये हुआ कि दोनों खिलाड़ियों को BCCI के कॉन्ट्रैट से बाहर होना पड़ा.
Before Shreyas Iyer – Ishan Kishan’s Contract Termination
जनवरी में South Africa के खिलाफ हुई सीरीज से Ishan Kishan ने निजी कारणों के चलते खुद को Indian Team Selection के लिए Unavailable घोषित किया था. इसके बाद I Kishan भारत वापस आ गए थे. तब से लेकर BCCI की फटकार तक Ishan Kishan ने Domestic Cricket में वापसी नहीं की थी.
MUST WATCH- VIDEO- देखिए कैसे LSG के मालिक ने शर्मनाक हार के बाद कप्तान KL Rahul को लताड़ा
दूसरी तरफ बात करें Shreyas Iyer की तो वो India vs England Series 2024 के दूसरे टेस्ट तक टीम का हिस्सा थे लेकिन इस टेस्ट के दौरान अय्यर ने कहा कि उन्हें Lower-back Spasm हुआ है. अगले टेस्ट मैच के लिए Shreyas Iyer का चयन नहीं हुआ, हालांकि उन्हें NCA की तरफ से क्लीन-चिट दे दी गई थी.
इसके बाद जब Ranji Trophy 2024 में खेलने की बारी आई तो Shreyas Iyer ने Mumbai Team Management को भी Lower-back Spasm होने की बात कही. नतीजा ये हुआ कि S Iyer ना तो Team India के लिए खेल पाए और ना ही वो Mumbai के लिए Ranji Trophy में खेले.
Why Shreyas Iyer- Ishan Kishan Contract Terminated
एक क्रिकेट वैबसाइट में छपी खबर के मुताबिक Shreyas Iyer और Ishan Kishan 22 March से शुरू होने वाले IPL 2024 की तैयारियों में लग गए थे. Shreyas Iyer KKR के कैंप में शामिल होने चले गए थे. वहीं दूसरी ओर Ishan Kishan अपनी IPL Team Mumbai Indians के नए कप्तान Hardik Pandya के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे. यानि दोनों खिलाड़ियों ने ही Indian Cricket और Indian Domestic Cricket को छोड़कर IPL 2024 को ज्यादा जरूरी समझा.
Must Read- BCCI Annual Contract 2024- Shreyas Iyer और Ishan Kishan के अलावा जानिए किस खिलाड़ी की फूटी किसमत
जब ये बात BCCI के कानों तक पहुंची तो BCCI ने अपना रुख साफ कर दिया। BCCI Secretary Jay Shah ने तकरीबन दो हफ्ते पहले Central Contracted खिलाड़ियों एक Letter भेजा था. इस Letter में साफतौर पर लिखा था कि कोई भी खिलाड़ी National Duties (Team India) और Domestic Cricket से ऊपर IPL को Importance ना दें. कोई खिलाड़ी ऐसा करते हुए पाए गया को Strict Action लिया जा सकता है।
Rohit Sharma को भी आया था गुस्सा
India vs England 2024 Ranchi Test में जीत दर्ज करने और इसके साथ ही सीरीज जीतने के बाद India Captain Rohit Sharma ने बड़ा बयान दिया था। Rohit ने ये साफ कर दिया था कि जो खिलाड़ी Test Cricket खेलने में इच्छुक नहीं हैं, हम उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे।
BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि Selection Committee को दोनों खिलाड़ियों के खेल पर कोई Doubt नहीं है. वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी को NCA से Injury को लेकर क्लीन चिट मिल जाती है और इकसे बाद भी खिलाड़ी Selection के लिए मौजूद नहीं होता है तो ऐसे खिलाड़ियों को BCCI Central Contract किस आधार पर दे?