Shreyas Iyer – Ishan Kishan IPL Ban- BCCI (Indian Cricket Board) ने 28 फरवरी को भारतीय खिलाड़ियों के BCCI Annual Contract की लिस्ट को जारी किया. इस लिस्ट में कईं नए खिलाड़ियों को मौका मिला तो कुछ खिलाड़ियों को BCCI Contract List से बाहर का रास्ता दिखाया। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में दो नान आए, पहला नाम Shreyas Iyer का था तो दूसरा नाम Ishan Kishan का था। बताया जा रहा है कि BCCI इन दोनों खिलाड़ियों के IPL 2024 में खेलने पर भी रोक लगा सकता है।
Shreyas Iyer – Ishan Kishan IPL Ban?
BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को BCCI Contract से बाहर कर युवा खिलाड़ियों के सामने ये उदाहरण रखा कि कोई भी खिलाड़ी Domestic Cricket से ज्यादा IPL को जरूरी ना समझे. इसके बाद भी कोई खिलाड़ी ऐसा करता है को BCCI उसके खिलाफ भी सख्त फैसला ले सकता है। माना जा रहा है कि BCCI IPL 2024 के कुछ मैचों के लिए दोनों खिलाड़ियों को बैन कर सकता है.
Must Read- BCCI Annual Contract 2024- Shreyas Iyer और Ishan Kishan के अलावा जानिए किस खिलाड़ी की फूटी किसमत
Shreyas Iyer और Ishan Kishan के बाहर होने की वजह
Ishan Kishan – Shreyas Iyer को BCCI Contract से इसलिए बाहर रखा गया क्यों कि दोनों खिलाड़ियों ने Indian Domestic Cricket ना खेलकर IPL 2024 को Priority दी थी. S Iyer ने India vs England Test Series 2024 के 2nd Test Match के बाद Injury की बात कही थी. जब BCCI Medical Team ने जांच की तो Shreyas Iyer को उन्होंने खेलने के लिए क्लीन चिट दे दी.
लेकिन IND vs ENG 3rd Test Match के लिए जब उनका टीम में चयन नहीं हुआ तो BCCI को उम्मीद थी कि Iyer Ranji Trophy में खेलते हुए नज़र आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। BCCI ने जब अय्यर की स्टेट ऐसोसिएशन से जानकारी ली तो पता चला कि वो उसी चोट के चलते नहीं खेल पाएं हैं जिसके लिए उन्होंने IND vs ENG 2nd Test के बाद शिकायत की थी. इकसे बाद BCCI को जानकारी मिली कि Iyer Ranji Trophy छोड़कर KKR के कैंप में भी शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा, जानिए पूरी कहानी: Why Shreyas Iyer- Ishan Kishan Contract Terminated
Ishan Kishan ने IPL को दी ज्यादा Importance
I Kishan ने India vs South Africa Series के दौरान Personal Reasons का हवाला देकर दौरा बीच में छोड़ दिया था. इकसे बाद Team Management को ईशान किशन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई कि वो खेलने के लिए कब मौजूद हो पाएंगे. Ishan Kishan भी Ranji Trophy ना खेलकर अपनी IPL Team Mumbai Indians के New Captain Hardik Pandya के साथ तैयारी करते हुए नज़र आए थे.
BCCI की तरफ से दी गई थी चेतावनी
दो हफ्ते पहले BCCI Secretary Jay Shah ने खिलाड़ियों को E-mail किया था कि सभी खिलाड़ी Domestic Cricket को Importance दें. कुलमिलाकर BCCI को Shreyas Iyer और Ishan Kishan का Domestic Cricket को लेकर ये रवैया पसंद नहीं आया जिसका हरजाना दोनों खिलाड़ियों को भुगतना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों को BCCI Annual Contract 2023-2024 से बाहर कर दिया गया है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों का अगर भारतीय टीम में चयन होता है तो इन्हें कॉन्ट्रैक्ट में वापस शामिल कर लिया जाएगा.