IPL 2024 LSG Lastest News– IPL 2024 शुरू होने में सिर्फ 20 दिन बाकी हैं. 22 मार्च से IPL 2024 का आगाज होने जा रहा है. सभी IPL Teams इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. पहला मैच Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। IPL Season शुरू होने से पहले Lucknow Super Giants से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। टीम में एक दिग्गज को शामिल किया गया है।
IPL 2024 LSG Lastest News
Lucknow Super Giants (IPL 2024 LSG Latest news) ने इस सीजन से पहले South Africa के पूर्व खिलाड़ी Lance Klusener को टीम में शामिल किया है। Lance Klusener टीम ने बतौर Assistant Coach चुना है. Lance Klusener Lucknow Super Giants की साउथ अफ्रीका फ्रेंचाइजी Durban Super Giants के हेड कोच हैं. आपको बता दें मौजूदा समय में Lucknow Super Giants के Head Coach Justin Langer हैं.
ये भी बढ़ें- अब BCCI करेगी और बड़ा खेला, Shreyas Iyer – Ishan Kishan IPL Ban!
Lucknow Super Giants से पहले Lance Klusener ने कई टीम को कोचिंग दी है. Klusener Delhi Capitals और Mumbai Indians टीम के भी बैंटिग कोच रह चुके हैं.
Lucknow Super Giants IPL 2024 Schedule
बात करें Lucknow Super Giants टीम की तो इस टीम को IPL 2022 के सीजन में शामिल किया था. तब से लेकर अब तक दोनों सीजन में इस टीम ने IPL Play-offs के लिए Qualify किया है लेकिन टीम IPL Title जीतने में नाकाम रही है. LSG IPL 2024 में अपना आगाज 24 मार्च से करेगी. टीम का पहला मैच Rajasthan Royals के साथ होगा. वहीं अपने होम ग्राउंड पर टीम को 30 March को Punjab Kings के साथ होगा. इसके बाद टीम का अगला मुकाबला 7 April को Gujarat Titans के साथ होगा।
LSG Playing 11-
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खानबेंचनवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़ , कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डी कॉक, युद्धवीर सिंह चरक, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डी कॉक, युद्धवीर सिंह चरक, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, यश ठाकुर