Who is the Mystery Girl With Mumbai Indians- क्रिकेट मैच के दौरान Camera Person अक्सर कुछ ऐसे चहरे ढूंढ लेते हैं जिनके बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते लेकिन जानने की इच्छा जरूर रखते हैं. मौजूदा समय में IPL चल रहा है और एक ऐसा ही चहरा सोशल मीडिया पर वयरल हो रहा है.
Must Read- IPL 2024- जब हुआ MI का बुरा हाल, Rohit Sharma को फिर बनाया गया ‘कप्तान’
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है और क्रिकेट की खबरों में आपको रुचि है तो आपने इस तस्वीर को तो कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा. मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी एक लड़की के साथ में नजर आ रहे हैं, अब आप सबके मन में भी ये सवाल होगा कि ये लड़की आखिर है कौन जिसके साथ में रोहित शर्मा से लेकर के हार्दिक पांड्या तक सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो है.
Who is the Mystery Girl With Mumbai Indians
इस मिस्ट्री गर्ल के साथ में सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि इस मिस्ट्री गर्ल के साथ में लखनऊ सुपर जायंट्स के भी काफी खिलाड़ियों की तस्वीरें हैं. ऐसे में एक सवाल सबके मन में आना तो लाजमी है कि आखिर ये Mystery Girl कौन है?
Read More- IPL 2024 में Mumbai Indians के लिए पैदा हो गई सबसे बड़ी मुसीबत
तो हम आपको बता देते हैं कि यह मिस्ट्री गर्ल का नाम सेजल जायसवाल है. शीतल जायसवाल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगभग 48000 फॉलोअर्स हैं और पेशे से ये एक्टर हैं. सेजल की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर सिर्फ क्रिकेटर्स की शादी नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ भी कुछ फोटोज हैं. हाल फिलहाल में सेजल ने जो क्रिकेटर्स के साथ में तस्वीरें शेयर की है यह एक फ्लाइट की तस्वीरें हैं. जैसे कि आप सब जानते हैं कि इस समय आईपीएल चल रहा है और ऐसे भी खिलाड़ी काफी ज्यादा ट्रैवल करते हैं इन्हीं दौरान सेजल ने इन खिलाड़ियों के साथ फ्लाइट शेर की और वहीं पर सभी खिलाड़ियों के साथ उन्होंने तस्वीर ली.
View this post on Instagram