Virat Kohli No Ball vs KKR- IPL 2024 में एक विवाद सामने आया. ये विवाद RCB के पूर्व कप्तान Virat Kohli से जुड़ा हुआ है. बीती शाम हुए KKR vs RCB मुकाबले में Virat Kohli को आउट दिए जाने पर विवाद हुआ. इसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर हर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB टीम की शुरुआत को काफी तेज हुई लेकिन Virat के आउट होने पर इस पारी में थोड़ा फीकापन आ गया. दरअसल Virat Kohli ने 6 गेंदों पर 18 रन बना लिए थे. KKR की तरफ से तीसरा ओवर फेंकने आए Harshit Rana ने पहली गेंद स्लोअर फुलटॉस फेंकी.
देखिए वीडियो- Rinku ने तोड़ा Virat का Bat, Kohli ने लगा दी क्लास
Virat Kohli No Ball vs KKR
Virat इस गेंद पर चौंके और गेंद उनके बल्ले से लगकर गेंदबाज़ों के हाथों में चली गई. विराट ने इस गेंद को No Ball देने की अपील की और फिर 3rd Umpire का रुख किया गया. इस गेंद को जांचा गया और उसके बाद 3rd Umpire ने भी Virat Kohli को आउट करार दिया गया.
आप भी देखिए ये वीडियो-
I hope this helps. #noball #legaldelivery pic.twitter.com/VZcW8rtsa5
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2024
Read More- T20 World Cup 2024 में ऐसा होगा Team Combination, ये खिलाड़ी होगा Drop
इस मैच में KKR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 222 रन लगा दिए. 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत तेज हुई लेकिन विराट का विकेट जल्दी गिर गया. इसके बाद Rajat Patidar और Will Jacks के बीच सिर्फ 48 गेंदों में 102 रनों की साझेदारी हुई. देखते-देखते RCB का स्कोर लक्ष्य के नजदीक पहुंचने लगा था.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में RCB को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी. Karn Sharma ने आखिरी ओवर में तीन छक्के लगा दिए. अब RCB को जीतने के लिए 2 गेंदों में 3 रनों की जरूरत थी. तभी ओवर रकी 5वीं गेंद पर Karn Sharma Out हो गए और इस मैच को एक रन से KKR ने जीत लिया.