Virat Abuses Rachin Ravindra- IPL 2024 के शानदार आगाज़ हुआ. पहले मुमकाबले को CSK चसक जीत लिया. CSK ने इस मैच में RCB को 6 विकेटों से हरा दिया. इसके साथ ही Chennai Super Kings ने Ruturaj Gaikwad की कप्तानी में पहला मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें Rachin Ravindra के आउट होने के बाद Virat Kohli उन्हें गाली देते हुए नजर आए.
VIDEO- Watch- Virat Kohli से Cover Drive खेलना सीख रहे हैं Glenn Maxwell
Virat Abuses Rachin Ravindra
RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CSK के सामने 174 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान CSK की अच्छी शुरुआत रही. हालांकि कप्तान Ruturaj संभली हुई पारी खेलते हुए नज़र आये. वहीं दूसरी तरफ उसके साथी Opener और युवा बल्लेबाज़ Rachin Ravindra ने T20 Style वाली बल्लेबाज़ी शुरू कर दी थी.
Read More- MASTER MIND DHONI- माही ने पिछले IPL में Ruturaj को दे दिया था कप्तानी के लिए Hint, कही थी ये बात
Rachin ने सिर्फ 14 गेंदों में 37 रन बना लिए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और तीन छक्के निकले. Rachin के रनों की गति पर रोक लगाने क लिए Karn Sharma को गेंदबाज़ी पर बुलाया और कप्तान Faf Du Plessis का ये फैसला सही साबित हुआ. इस ओवर की आखिरी गेंद पर Rachin Ravindra Out हो गए. इसके बाद Virat Kohli जिस अंदाज़ क लिए जाने जाते हैं उन्होंने वैसा ही किया. देखिये ये वीडियो
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) March 22, 2024
आपको बता दें कि RCB की बल्लेबाज़ी के दौरान Ajinkya Rahane ने Virat Kohli का शानदार कैच पकड़ा था. इस कैच को पकड़ने में Rachin Ravindra ने उनकी मदद की थी.