VIDEO- LSG Owner Angry on KL Rahul- IPL 2024 में 57वें मैच में Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants की भिड़ंत हुई. इस मैच को SRH ने एकतरफा जीता. SRH ने इस मैच में LSG को 10 विकेटों से मात दे दी. वहीं इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में LSG टीम के मालिक Sanjiv Goenka टीम के कप्तान KL Rahul को दांटते हुए नजर आ रहे हैं.
MUST READ- Hardik-Rohit में घमासान- दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो Sachin ने किया बीच-बचाव
VIDEO- LSG Owner Angry on KL Rahul
Dear @klrahul, hug to you man. pic.twitter.com/9pI2S7vg7m
— Prayag (@theprayagtiwari) May 8, 2024
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि LSG टीम के मालिक संजीव गोएनका टीम की इस हार से काफी नाराज़ हैं.
Must Read- MI की 7वीं हार के बाद Hardik Pandya पर Ban लगने का खतरा
SRH vs LSG Match Highlights
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG ने बोर्ड पर 165 रन लगा दिए. टीम की तरफ से KL Rahul ने 33 गेंदों में 29 रन बनाए और Krunal Pandya ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं Nicholas Pooran ने 26 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली और Ayush Badoni ने 30 गेंदों में 55 रन बनाए और नाबाद वापय लौटे.
इसके जवाब में जब SRH मैदान पर उतरी तो टीम ने 9.4 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. Abhishek Sharma और Travis Head ने इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों के सामने LSG से सभी गेंदबाज़ बेबस नजर आए. एक तरफ Abhishek Sharma ने 28 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं दूसरी तरफ Travis Head ने सिर्फ 30 गेंदों में 89 रन बनाए और नाबाद वापस आए. अभिषेक ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े और 6 छक्के लगाए. वहीं दूसरी तरफ हेड ने 8 चौके और 8 छक्के लगाए.
Must Read- IPL के बीच BCCI का फैसला, T20 World Cup से पहले BCCI की ‘टीम’ में Mayank Yadav
Travis Head की इस पारी के बाद IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं. Head ने IPL के इस सीजन में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. इन 11 मुकाबलों में उन्होंने 533 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक मिकले हैं.