Team India Playing 11 For Ind vs Eng 5th Test- India vs England Test Series 2024 का 5वां मुकाबला Dharamsala में खेला जाना है. Team India इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. Ind vs Eng 2024 Test Series को टीम इंडिया ने पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुकी है. अब आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया अपना दबदबा दुनिया को दिखाना चाहेगी वहीं England के लिए ये मैच अब साख बचाने की बात होगी.
Team India Playing 11 For Ind vs Eng 5th Test
जिस तरह से Team India ने इस सीरीज में प्रदर्शन किया है, भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव होने की उम्मीद कम है. आपको बता दें कि इस मैच के लिए Jasprit Bumrah की फिट हो चुके हैं और Dharamsala पहुंच चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि Bumrah की Team India Playing 11 में सीधी एंट्री होगी. अब सवाल ये उठता है कि ऐसे में India Playing 11 से किसे बाहर बिठाया जएगा?
View this post on Instagram
आपको बता दें कि Dharamsala का मौसम England Team को खूब रास आएगा. इसकी वजह ये है कि Dharamsala का मौसम ठंडा है, ऐसे में हो सकता है कि India Playing 11 से एक स्पिनर को बाहर बिठाकर Bumrah को शामिल करे. Team India फिलहाल तीन स्पिनर्स और दो पेसर्स के कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही थी. वहीं Dharamsala की Conditions को देखते हुए Team India 3 Pacers और 2 Spinners के साथ उतरेगी.
Rinku Singh का Test Debut?
IND vs ENG Test Series 2024 के तीन मुकाबलों में Rajat Patidar को मौका मिला था. इन तीनों मुकाबलों में वो अच्छा प्रर्शन करने में पूरी तरह से फेल रहे हैं. Rajat Patidar ने ती मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 63 रन बनाए. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि Rajat Patidar को Drop कर Rinku Singh को Team India Playing 11 में जगह मिल सकती है.
Hiya! I just would like to give a huge thumbs up for the great data you will have here on this post. I will be coming again to your weblog for extra soon.
Thanks a ton.
Hi there just wanted to give you a quick heads up. The words in your post seem to be running off the screen in Safari. I’m not sure if this is a formatting issue or something to do with browser compatibility but I figured I’d post to let you know. The design look great though! Hope you get the issue resolved soon. Many thanks
I will look into it. Thanks a ton for the Feedback