Suryakumar Yadav Replacement vs GT IPL 2024- IPL 2024 का आगाज शुक्रवार से होने जा रहा है. IPL के इस सीजन से पहले ही Mumbai Indians का नाम काफी ज्यादा चर्चा में रहा था और अब भी वैसा ही हो रहा है. MI को लेकर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई कि Suryakumar Yadav की जगह Mumbai Indians की Playing 11 में कौन खेलेगा? आपको बता दें कि Mumbai Indians का पहला मुकाबला Gujarat Titans के साथ होना है. इस मैच में आपको SKY खेलते हुए नहीं दिखेंगे.
Must Read- No DRS in IPL 2024- IPL में हुआ बड़ा बदलाव, इस सीजन में नहीं होगा DRS
Suryakumar Yadav Replacement vs GT IPL 2024
दहअसल Mumbai Indians को पहले मैच में SKY के बिना उतरना होगा. NCA से अभी तक सूर्यकुमार यादव को क्लीयरेंस नहीं मिला है. ऐसे में वो पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे मे सवाल ये उठ रहा है कि Suryakumar अगर पहले मैच में नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह कौन खेलेगा? सूर्या की जगह किसे आजमाया जा सकता है? ऐसे में दिग्गजों का कहना है कि Gujarat Titans के खिलाफ होने वाले मैच में नेहल वढ़ेरा को मौका मिल सकता है.
बात करें पिछले सीजन की तो नेहल ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था. IPL 2023 में नेहल ने 14 मैचों में 26.77 की औसत के साथ 241 रन बनाए थे. नेहल बड़े-बड़े शॉट्स खेलने में काफी माहिर हैं. IPL 2023 में उन्होंने 145.18 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. आपको बता दें कि IPL 2024 में MI vs GT का मुकाबला 24 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.