Suryakumar Yadav Injury Update- IPL 2024 में Mumbai Indians की हालत खराब लग रही है. अब तक हुए तीनों मुकाबले में Mumbai Indians को हर का सामना करना पड़ा है. IPL 2024 की Points Table के मुताबिक Mumbai Indians आखिरी पायदान पर है. अब तक कोई सभी मुकाबलों में Mumbai Indians को Suryakumar Yadav की काफी कमी चल रही है. Suryakumar Yadav के ना खेलने से Mumbai Indians का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप नजर आता है. अब Mumbai Indians के फैंस के लिए अच्छी खबर आ गई है.
Must Read- MI BREAKING- Rohit Sharma ने लिया हैरान करने वाला फैसला
Suryakumar Yadav Injury Update
Suryakumar Yadav को सीएससी क्लीन सीट मिल चुकी है और स्काई की अब Mumbai Indians में वापसी होना तय है. MI का बदला मुकाबला 7 अप्रैल को है. बताई जाने की Suryakumar Yadav इस मैच में वापसी कर सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 शुरू होने में एक दिन पहले तक Surya Fitness test पास नहीं कर पाए थे. Mumbai Indians के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव चोटिल थे. इस टेस्ट को पास करने से पहले तक SKY के ऊपर IPL 2024 से बाहर होने की तलवार लटक रही थी.
Must Read- IPL BREAKING- LSG को लगा तगड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुआ Match Winner तेज गेंदबाज़
IPL 2024 के ठीक बात T20 World Cup खेला जाना है. ऐसे BCCI भी Suryakumar Yadav को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही थी. आपको बता दें कि Surya IPL 2024 में वापसी करने के लिए काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. इससे पहले वो एक बार फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे.
जानकारी के लिए बता दें South Africa दौरे में Suryakumar Yadav ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्हें Ankle Injury हो गई थी. इसके चलते वो Afghanistan के खिलाफ हुई सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा सूर्या की Sports Hernia की सर्जरी जर्मनी में हुई थी.