Suryakumar Yadav Injury Update- IPL 2024 शुरू होने में सिर्फ एक दिन बाकी है. वहीं इसके शुरू होने से पहले Mumbai Indians एक बड़ी परेशानी का सामना कर रही है. Mumbai Indians के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं. SKY के ऊपर IPL 2024 से बाहर होने की तलवार लटक रही है. Suryakumar वापसी के लिए बेताब हैं लेकिन अब तक सूर्या NCA में Fitness Test पास नहीं कर पाए हैं.
Must Read- WATCH- Rohit Sharma के Pull-Hook Shot, गज़ब की बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए HitMan
Suryakumar Yadav Injury Update
आपको बता दें कि IPL 2024 के ठीक बात T20 World Cup खेला जाना है. ऐसे BCCI भी Suryakumar Yadav को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेगी. ऐसे Surya अगर पूरी तरह फिट नहीं हुए तो वो IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो MI के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका होगा.
वहीं Fitness Test को पास करने का आज Suryakumar Yadav को एक और मौका मिलेगा. अगर सूर्या इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उन्हें NCA ने IPL में खेलने की मंज़ूरी मिल जाएगी.
Must Read- Suryakumar Yadav Replacement vs GT- ये खिलाड़ी होगा Suryakumar का Replacement | GT vs MI
मिली जानकारी के मुताबिक Suryakumar Yadav का हाल ही में फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिसमें वो पास नहीं हो पाए थे. वहीं आज सूर्या का पिटनेस टेस्ट होगा जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि SKY IPL 2024 में खेल पाएंगे या नहीं. Suryakumar अगर आज इस टेस्ट में फेल हुए तो उनके IPL से बाहर होने पकर तलवार लटक जाएगी.
जानकारी के लिए बता दें South Africa दौरे में Suryakumar Yadav ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्हें Ankle Injury हो गई थी. इसके चलते वो Afghanistan के खिलाफ हुई सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा सूर्या की Sports Hernia की सर्जरी जर्मनी में हुई थी.