SRH vs MI Highlights IPL 2024- IPL 2024 के 8वें मुकाबले में Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians में भिड़त हुई. इस मैच में SRH के कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार रिकॉर्ड्स बनाए. SRH ने MI के गेंदबाजों का वो हाल किया जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा. इस मैच को SRH ने 31 रनों से MI को हरा दिया.
Must Watch- CSK के बल्लेबाज Sameer Rizvi ने पहले ही कर दिया था Rashid Khan को छक्का लगाने का ऐलान
SRH vs MI Highlights IPL 2024
इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए MI के सामने 277 रन बना दिए. इस स्कोर में Travis Head के 62 (24) रन, Abhishek Sharma के 63 (23) रन, Markarm के 42 (28) रन और Klaasen के 80 (34) रन शामिल थे.
इस दौरान MI के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए. Kwena Maphaka ने 4 ओवर में 66 रन, Hardik Pandya ने 4 ओवर में 46 रन, Gerald Coetzee ने 4 ओवर में 57 रन, Piyush Chawla ने 2 ओवर में 34 रन और Shams Mulani ने 2 ओवरों में 33 रन लुटा दिए. MI की तरफ से सिर्फ Jasprit Bumrah ऐसे गेंदबाज़ थे जिन्होंने 9 की इकोनौमी ने रन दिए. बाकि सभी गेंदबाज़ों का हाल बेहाल था.
278 रनों का पीछा करते हुए MI की शुरुआत तो तेज़ हुई, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही. Rohit Sharma ने 12 गेंदों में 26 रन, Ishan Kishan ने 13 गेंदों में 34 रन, Naman Dhir ने 14 गेंदों में 30 रन, Tilak Verma ने 34 गेंदों में 64 रन, Hardik Pandya ने 20 गेंदों में 24 रन, Tim David ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए. Mumbai Indians तेज शुरुआत के बाद 20 ओवर में 246 रन तक ही पहुंच पाई. इसके साथ ही MI को इस सीजन की दूसरी करारी हार मिली.