Sourav Ganguly Booing Hardik Pandya- IPL 2024 में जब-जब Mumbai Indians के मुकाबले होते हैं तो Hardik Pandya की ट्रोलिंग आमतौर पर देखने के लिए मिल रही है. चाहे MI का मैच मुंबई में हो या फिर किसी और मैदान पर, फैंस Pandya को Troll करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस पूरे मामले में भारत के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने अपना बयान दिया है.
देखिए- Watch- Delhi Capitals के खिलाफ मैच से पहले भगवान की शरण में पहुंचे Hardik Pandya
Sourav Ganguly Booing Hardik Pandya
7 अप्रैल को Mumbai Indians vs Delhi Capitals मैच है. इस मैच से पहले DC की प्रेस-कांफ्रेंस हुई. इस PC में DC के Team Director Sourav Ganguly आए. जब उनसे Hardik Pandya को boo किए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने इसे पूरे तरीके से गलत बताया. उन्होंने कहा कि हार्दिक को टीम का कप्तान बनाने का फैसला Mumbai Indians Team Management का है. ऐसे में हार्दिक को ट्रोल करना पूरी तरह से गलत है.
Sourav Ganguly: “It’s not Hardik’s fault that he has been appointed as Captain”#IPLUpdate #MumbaiIndians pic.twitter.com/pJMhMWMd2p
— cricbyzee (@Cricbyzee22) April 6, 2024
Must Read- MI BREAKING- Rohit Sharma ने लिया हैरान करने वाला फैसला
IPL 2024 के पहले MI ने Rohit Sharma को कप्तानी ने हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया था. इसके बाद से मुंबई इंडियंस को लगातार रोहित शर्मा के फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. जानकारी के लिए बता तें कि अबतक MI ने तीन मुकाबल खेले हैं और तीनों मुकाबलों में टीम को हार का समना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने पहला मुकाबला Gujarat Titans के खिलाफ गंवाया था. दूसरे मुकाबले में Sunrisers Hyderabad के खिलाफ टीम को हार मिली थी. वहीं तीसरे मुकाबले में Rajasthan Royals ने MI को मुंबई में हुए मुकाबले में हरा दिया था.
टीम का अब अगला मुकाबला Delhi Capitals के साथ मुंबई में ही होना है. अब देखना ये होगा कि टीम लगातार तीम मुकाबले हारने के बाद इस मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है.