Shreyas Iyer Dance Video Viral- Indian Batter Sheyas Iyer को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले Ranji Trophy ना खेलना, उसके बाद BCCI के Contract से बाहर हो जाना और फिर Ranji Team में चुने जाने के बाद कमर दर्द की वजह से Ranjin Trophy Final 2024 ना खेलना.
Must Read- Beautiful Story- जब मां हुईं थी बीमार तब कैसे Rohit- Pujara ने की थी Ashwin की मदद
अब जो ताज़ा Controversy Shreyas Iyer को लेकर आ रही है वो ये कि Mumbai की जीत के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में Shreyas Iyer डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. Iyer को डांस करता देख Indian Fans उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Shreyas Iyer Dance Video Viral
I recorded Shreyas iyer dancing after winning Ranji Trophy final! Wowwwwww😭😭😭❤️❤️❤️ pic.twitter.com/dyyclpveng
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) March 14, 2024
Read More- INSIDE STORY- Rohit Sharma ने कह दिया- एक साल तक Ishan Kishan को टीम इंडिया में नहीं खेलने देंगे
Fans Reaction of Shreyas Iyer’s (Injured Back) Dance Video
Abe aise video mat dal, uske back pain ke lie support me 10 comment kar diye ab tak.
— Dhruveel Dave 🇮🇳 👽 (@DaveDhruveel) March 14, 2024
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Mumbai की 43वीं जीत के बाद पूरी टीम ढोल की धुन जश्न मनाते हुए नज़र आ रही हैं. सभी खिलाड़ियों में Shreyas Iyer भी नज़र आ रहें हैं जो कि मैच खेलने के लिए Unfit थे, लेकिन मैच खत्म होने के बाद वो ढोल की धुन पर उछलते हुए, नाचते हुए नज़र आ रहे हैं.
Read More- अब BCCI करेगी और बड़ा खेला, Shreyas Iyer – Ishan Kishan IPL Ban!
ऐसे में फैंस का सवाल उठाना तो लाज़मी है. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि Shreyas Iyer वाकई पूरे फिट ना हों, लेकिन IPL से पहले चोट गंभीर ना हो जाए इसलिए वो IPL से पहले मैदान में नहीं उतरना चाह रहे हैं.