Shivam Dube In T20 World Cup Team- 1 जून से T20 World Cup शुरू होना है और इसके लिए Team India का ऐलान होना है. BCCI Selectors, Head Coach Rahul Dravid और कप्तान Rohit Sharma की एक बैठक हुई. इस बैठक में Hardik Pandya के नाम को लेकर काफी चर्चा हुई. इस बैठक को लेकर खबर आई है कि BCCI Selectors Hardik Pandya के मौजूदा प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाखुश हैं.
WATCH- Dinesh Karthik ने की छक्के-चौकों की बरसात, 35 गेंदों में बना डाले 83 रन
Hardik Pandya Likely to be Dropped from T20 World Cup Squad
IPL 2024 में Hardik Pandya बतौर कप्तान खेल रहे हैं. Hardik को Mumbai Indians का कप्तान बनाया गया है. वहीं उनका प्रदर्शन ना तो बल्लेबाज़ी में अच्छा है, ना गेंदबाज़ी में और ना ही बतौर कप्तान अच्छा है. IPL 2024 की शुरुआत में तो हार्दिक चार ओवर गेंदबाज़ी भी कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने अपने ओवर में भी कटौती की है. दिग्गजों की माने तो Hardik Pandya शायद पूरी तरह से फिट भी नहीं हैं. ऐसे में उन्हें T20 World Cup की टीम में रखना रिस्क लेने वाली बात होगी.
Hardik Pandya ने IPL 2024 में अबतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 131 रन निकले हैं. Hardik इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Top- 30 में भी नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ बात उनकी गेंदबाज़ी की करें तो हार्दिक ने 6 मुकाबलों में सिर्फ 4 मैचों में गेंदबाज़ी की है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 11 ओवर गेंदबाज़ी की है और सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं. साथ ही हार्दिक ने सिर्फ 11 ओवरों में 12 की इकनॉमी से रन भी लुटाए हैं.
Rohit, Dravid, selectors meet at Mumbai last week and have decided that Hardik Pandya needs to bowl regularly and they are hoping him to get back to form ahead of the T20I World Cup selection. [Devendra Pandey From Express Sports] pic.twitter.com/Pih5PK1zlX
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 16, 2024
Read More- IPL के बीच खबर- Hardik Pandya को भाई ने लगाया करोड़ों रुपये का चूना, दे दिया धोखा
Shivam Dube In T20 World Cup Team
ऐसे BCCI Selectors से साथ Team India के कप्तान Rohit Sharma और Head Coach Rahul Dravid के मन में Hardik Pandya को लेकर शंका जरूर होगी. वहीं दूसरी तरफ CSK टीम में बतौर ऑलराउंडर चुने गए Shivam Dube IPL 2024 में अपने बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. Shivan Dube ने अबतक खेले हुए मुकाबलों में 242 रन बनाए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 163.51 का रहा है.
ऐसे में अगर BCCI Selectors Hardik Pandya का चयन नहीं करते हैं तो T20 World Cup Team के लिए Shivam Dube के नाम पर चर्चा जरूर होगी.