Shivam Dube in T20 World Cup – IPL 2024 में सभी की नज़रें भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. IPL की तुरंत बाद T20 World Cup खेला जाना है. इसके लिए 1 मई तक BCCI की Team India की घोषणा करनी है. ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है. इन खिलाड़ियों में एक नाम Shivam Dube का भी है. शिवम दुबे के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ी Mohammed Kaif का मानना है कि दुबे को Team India के लिए चुना जाना चाहिए.
Must Read- Indian Squad for T20 World Cup- ये 10 खिलाड़ियों का नाम पक्का, Rohit, Virat, Surya…
Shivam Dube in T20 World Cup
IPL 2024 में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में Shivam Dube ने लगातार रन बनाए हैं और CSK को काफी मजबूती दी है. Kaif का कहना है कि Shivam Dube को ना सिर्फ Team India में चुना जाए बल्कि उन्हें प्लेइंग 11 में भी शामिल करना चाहिए. कैफ का मानना है कि Shivam Dube को भारतीय टीम में नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए.
Shivam Dube is perfect to bat after the top order and before the big hitters. Should be India’s No. 4 or No. 5 at World T20.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 23, 2024
Read More- T20 World Cup 2024 में ऐसा होगा Team Combination, ये खिलाड़ी होगा Drop
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों BCCI Selectors, कप्तान Rohit Sharma और Coach Rahul Dravid एक बैठक हुई थी. इस बैठक में कुछ खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हुई थी. इन खिलाड़ियों में Hardik Pandya के साथ-साथ Shivam Dube के नाम पर चर्चा हुई.
IPL 2024 में Hardik Pandya बतौर कप्तान खेल रहे हैं. Hardik को Mumbai Indians का कप्तान बनाया गया है. वहीं उनका प्रदर्शन ना तो बल्लेबाज़ी में अच्छा है, ना गेंदबाज़ी में और ना ही बतौर कप्तान अच्छा है. Hardik Pandya ने IPL 2024 में अबतक 8 मुकाबले खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 151 रन निकले हैं. Hardik इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Top- 35 में भी नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ Shivam Dube ने खेल हुए 8 मुकबालों में 51.83 के औसत के साथ 311 रन बनाए हैं. इस दौरामन उन्होंने 3 अर्धशतक भी बनाए हैं. IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शिवम Top-6 में हैं.
Must Read- BCCI Selectors की Rohit Sharma के साथ हुई Meeting, T20 WC से Hardik की छुट्टी?
वहीं गेंदबाज़ी की बात करें तो हार्दिक ने 8 मुकाबलों में सिर्फ 6 मैचों में गेंदबाज़ी की है. इन 6 मैचों में उन्हें सिर्फ 4 विकेट मिले हैं और उन्होंने 10.49 रन प्रति ओवर से रन दिए हैं. ऐसे में Shivam Dube का T20 World Cup के लिए चयन होने का चांस अच्छा है.