Shashank Singh Batting vs GT Highlights- IPL 2024 के 17वें मैच में Gujarat Titans और Punjab Kings की भिड़ंत हुई. इस मैच को Punjab Kings ने रोमांचक तरीके से जीत लिया. पंजाब को इस मैच में 3 विकेटों से जीत मिली. Punjab के लिए इस जीत के हीरो Chhattisgarh के Shashank Singh रहे.
देखिए- VIDEO- जब Shahrukh Khan Met Rishabh Pant, वीडियो हो रहा है Viral
Gujarat Titans ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 199 रन लगा दिए. Shubman Gill ने 48 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली. Gill के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. 200 रनों की लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही. Punjab ने 9 ओवर तक 4 अहम विकेट गवां दिए थे.
Shashank Singh Batting vs GT Highlights
इसके बाद जब Shashank Singh की पारी आई तो शशांक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने 29 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके 4 छक्के लगए. इनके अलावा Ashutosh Sharma ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया था. हालांकि इसके बाद वो आउट हो गए लेकिन Shashank Singh ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी को जारी रखते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. शशांक सिंह के इस प्रदर्शन के बाद आने वाले मैचों में उनकी जगह टीम में पक्की मानी जा सकती है.
MUST READ- MI BREAKING- Rohit Sharma ने लिया हैरान करने वाला फैसला
Punjab Kings को इस मैच में जीत के साथ इस सीजन की दूसरी जीत मिली. IPL 2024 Points Table में Punjab Kings पांचवें नंबर पर आ गई है वहीं Gujarat Titans 6ठें स्थान पर है. जानकारी के लिए बता दें कि Points Table में KKR Top Position पर है, दूसरे नंबर पर Rajasthan Royals है, तीसरे नंबर पर CSK के है, चौथे नंबर पर LSG है.