Ruturaj Gaikwad Injury News- IPL 2024 के 46वां मैच Chennai Super Kings और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला गया. इस मुकाबले में CSK को 78 रनों से जीत मिली. वहीं इस जीत के बाद Chennai एक मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही है. टीम के कप्तान Ruturaj Gaikwad इस मैच में चोटिल हो गए. Gaikwad की इस चोट से उनके IPL 2024 के कुछ मैचों में ना खेलने का खतरा बना गया है.
देखिए Viral Video- आखिरकार Rinku को मिल ही गया Virat Kohli का Bat
Ruturaj Gaikwad Injury News
दरअसल इस मैच में CSK की फील्डिंग के दौरान गायकवाड़ चोटिल हुए. Chennai की गेंदबाज़ी के दौरान 15वें ओवर की चौथी गेंद पर Ruturaj को उनकी उंगली में चोट लगी. इसके बाद फिजियो भी मैदान में आए. फिलहाल अभी Gaikwad की चोट पर अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं आई है पर वो चोट के चलते परेशान नज़र आए थे. इसके बाद CSK के फैंस को टीम के कप्तान का कुछ मैचों से बाहर होने का डर सता रहा है.
Video- Rishabh Pant के शॉट पर Cameraman को लगी गेंद, देखिए वीडियो में Rishabh…
बात करें बीती रात हुए इस मुकाबले की Ruturaj ने इस मैच में शानदार पारी खेली थी. इस मैच में Gaikwad ने 54 गेंदों में 98 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले थे. वहीं बात करें IPL 2024 में इनके अबतक के प्रदर्शन की तो अब तक Ruturaj ने कुल 9 मैच खेले हैं. इन 9 मुकाबलों में उनके बल्ले से 447 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 149.50 के स्ट्राइक रेट और 63.86 के औसत के साथ रन बनाए हैं.
वहीं बात करें उनकी कप्तानी की तो IPL 2024 में CSK ने 9 मैचों में 5 जीत हासिल की है. इसके साथ CSK Points Table में तीसरे स्थान पर है. ऐसे में अगर Ruturaj Gaikwad को कुछ मैचों के लिए बाहर होना पड़ता है तो फिर टीम कॉम्बिनेशन पर असर पड़ सकता है.