Rohit Sharma to Leave MI- IPL 2024 में Mumbai Indians का हाल अभी काफी खराब है. Points Table की बात करें तो अभी MI सबसे नीचे 10वें नंबर पर यानि कि सबसे नीचे है. टीम ने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गवां दिए हैं. इन सबके बीच Rohit Sharma से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. Rohit के साथी खिलाड़ी ने बताया है कि Hitman MI Team छोड़ देंगे.
Must Read- IPL BREAKING- LSG को लगा तगड़ा झटका, IPL 2024 से बाहर हुआ Match Winner तेज गेंदबाज़
IPL 2024 शुरू होने से पहले Mumbai Indians का Rohit Sharma को कप्तानी से हटाकर Hardik Pandya को MI का कप्तान बनाना ना तो Rohit Sharma को पंसद आया, ना कुछ खिलाड़ियों को पसंद आया और ना ही फैंस को पसंद आया. इसके चलते MI का माहोल भी ठीक नहीं है. मौजूदा समय में मैदान पर जो टीम का प्रदर्शन है उसकी बड़ी वजह टीम का ये ही खराब माहोल है.
Rohit Sharma to Leave MI
ऐसे में रोहित का MI से अलग हो जाने की खबर आना सभी फैंस के लिए एक और बड़े झटके के जैसा होगा. दरअसल News24 की खबर की माने को IPL 2024 Rohit Sharma का Mumbai Indians में आखिरी IPL सीजन होगा. इस सीजन के बाद Rohit MI से हट जाएंगे.
Must Watch- Video- Neeta Ambani और Hardik Pandya के सामने युवा खिलाड़ी ने की Rohit Sharma की तारीफ
ये है पूरा विवाद – Rohit vs Hardik Pandya & Mumbai Indians
IPL 2024 के शुरू होने से पहले जब Hardik Pandya को Gujarat Titans से MI में लाया गया तो इस बारे में उस समय MI कप्तान रहे Rohit Sharma से चर्चा नहीं की गई. इसके अलावा जब Hardik Pandya को MI Captain चुना गया तब भी Rohit से ज्यादा बात नहीं की गई. ऐसे में Rohit का टीम मैनेजमेंट से नाराज होना लाज़मी है. (Rohit Sharma to Leave MI)
Watch- Fan की वजह से MI vs RR मैच के दौरान बुरी तरह डरे Rohit Sharma
इसका नतीजा ये हुआ इस टीम दो खेमों में बट गई जिसमें से एक खेमा Rohit Sharma का बन गया और एक खेमा Hardik Pandya को हो गया. रोहित के खेमे के खिलाड़ी हार्दिक के साथ अच्छा महसूस नहीं करते हैं. साथ ही हार्दिक को Rohit का सपोर्ट नहीं मिल रहा है. इन सबके साथ में अगर MI इस सीजन में Play-off के लिए भी Qualify नहीं कर पाती है तो ये कोई चौकाने वाली बात नहीं होगी.