Rohit Sharma Pre-World Cup PC -T20 World Cup 2024 के लिए Team India का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इस World Cup के लिए 21 मई को निकल जाएंगे. वहीं बाकी खिलाड़ी IPL 2024 खत्म होने के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे. T20 World Cup से पहले Indian Team Captain Rohit Sharma और BCCI के Chief Selector Ajit Agarkar की प्रेस कॉन्फ्रैंस हुई.
Must Read- MI की 7वीं हार के बाद Hardik Pandya पर Ban लगने का खतरा
इस प्रेस कॉन्फ्रैंस में भारतीय टीम के सिलेक्शन से जुड़े सवाल किए गए. 30 अप्रैल को T20 World Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था. Team India के लिए T20i में Rinku Singh ने लगातार अच्छा प्रर्दशन किया था. वहीं World Cup के लिए टीम में Rinku Singh जगह नहीं बना पाए थे. हर किसी को ये सवाल का जवाब जानना था कि रिंकु को वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं चुना गया.
Rohit Sharma Pre-World Cup PC
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये सवाल किया गया कि Rinku Singh को टीम में जगह क्यों नहीं मिली तो इस सवाल के जवाब में टीम के चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar ने कहा –
रिंकु ने कुछ भी गलत नहीं किया है. रिंकु को नहीं चुनने का फैसला काफी ज्यादा कठिन था. टीम एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाना चाह रही थी इस वजह से रिंकु नहीं चुने गए. हालांकि वो अभी रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं.
Must Read- IPL के बीच BCCI का फैसला, T20 World Cup से पहले BCCI की ‘टीम’ में Mayank Yadav
30 अप्रेल को घोषित हुई टीम कुछ इस प्रकार थी-
Team India for T20 World Cup 2024
Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (WK), Sanju Samson (WK), Hardik Pandya (VC), Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj
Reserve Players-
Rinku Singh, Shubman Gill, Avesh Khan, Khaleel Ahmed