Rohit Sharma Out of IPL 2024? Team India ने England के खिलाफ Test Series में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस सीरीज को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद Test Cricket पर कुछ दिनों के लिए विराम लगेगा क्योंकि अब IPL 2024 की बारी है. Test Series में Captain Rohit ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बात करें IPL 2024 की तो हो सकता है कि Rohit Sharma IPL 2024 से बाहर हो जाएं.
MUST READ- Rohit Sharma की चोट इतनी गंभीर… BCCI से आया बड़ा Update | Rohit Sharma Injury Update
Rohit Sharma Out of IPL 2024?
Dharamsala Test में Team India की जीत वाले दिन कुप्तान Rohit Sharma मैदान पर नहीं आए. ऐसे में कप्तानी Jasprit Bumrah ने की. Rohit के मैदान पर ना आने की वजह उनकी Back Stiffed बताई गई. इस बात की जानकारी BCCI की तरफ से मिली.
वहीं दूसरी तरफ Mumbai Indians से Rohit Sharma की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही थी. इसके पीछे की वजह Rohit को MI कप्तानी ने हटाए जाना माना जा रहा था. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Rohit को अचानक से Back Injury होना उन्हें IPL से बाहर कर सकता है.
Bilkul… Might miss IPL 2024
.
.
.#IPL2024 #RohitSharma #RohitSharma𓃵 #MumbaiIndians https://t.co/0LXvfy56bj— Shashank Yagnik (@YagnikShashank) March 10, 2024
Read More- CSK को लेकर आई बड़ी खबर, देखिए कौन-कौन से खिलाड़ी पहुंचे Chennai… CSK Training For IPL 2024
इसके पीछे एक और वजह ये भी मानी जा रही है कि IPL 2024 के ठीक बाद T20 World Cup में खेला जाना होगा. T20 World Cup में Team India की कप्तानी Rohit के हाथों में ही होगी. ऐसे में Rohit World Cup से पहले किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे.
कैसे हुई लंबे समय बाद Rohit की T20i में वापसी?
आपको बता दें कि World Cup 2023 से पहले Rohit-Virat काफी लंबे समय से T20 Format नहीं खेले थे. बताया जा रहा था कि T20 Format के लिए BCCI Hardik Pandya को कप्तान बनाने का सोच चुकी है. इसके बाद जब World Cup 2023 में Rohit-Virat के बल्ले से रनों की बरसात हुई तो फिर BCCI की तरफ से भी बयान आया. BCCI की तरफ से आई खबरों में ये कहा गया कि Rohit और Virat अगर T20 Format में खेलना चाहें तो टीम में इन दोनों का स्वागत है. इसके बाद Rohit की T20i में बतौर कप्तान वापसी हुई. इसके बाद BCCI Secretary Jay Shah ने भी साफ कर दिया कि Rohit Sharma ही T20 World Cup में Team India के कप्तान होंगे.