Rohit Sharma Likely to Join Delhi Capitals- IPL 2024 में अगर किसी मुद्दे की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो Rohit Sharma vs Mumbai Indians – Hardik Pandya है. ये एक ऐसा मुद्दा है जिसकी सुगबुगाहट IPL शुरू होने से पहले ही होने लगी थी. इसके बाद जब IPL शुरू हुआ तो फिर खबरें आई कि Rohit Sharma का Mumbai Indians में IPL 2024 आखिरी सीजन होगा. सभी के मन में ये भी सवाल होगा कि अगर रोहित MI से नहीं खेलेंगे तो फिर वो किस टीम से खेलेंगे? इस सवाल का जवाब आगे इस खबर में मिल जाएगा.
Must Read- Mayank Yadav Injury Update- LSG के तेज़ गेंदबाज़ को जाना होगा अस्पताल, Injury पर बड़ा अपडेट
Rohit Sharma to Join Delhi Capitals
Hardik Pandya को Mumbai Indians का कप्तान बनाए जाने के बाद खबरें आई थी कि Rohit इस फैसले से खुश नहीं है. इसके बाद रोहित के एक करीबी खिलाड़ी इस बात को कहा कि इस सीजन के बाद हिटमेन MI छोड़ देंगे. अब खबर आ रही है कि Rohit Sharma Delhi Capitals में शामिल हो जाएंगे. इस बात का सबूत हाल ही में हुए MI vs DC मैच से पहले भी देखने के लिए मिला था.
इस मैच से पहले Rohit और Delhi Capitals के मालिक की मुलाकात हुई. इस मुलाकात का जो वीडियो दिख रहा है उसमें DC के Co-Owners Parth Jindal Rohit से बात-चीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब रोहित की DC Owners से बात हो रही थी तब वहां DC के कप्तान Rishabh Pant भी पहुंच जाते हैं. इसके बाद फिर हंसी-मज़ाक शुरू हो जाता है.
Must Read- भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान ने Hardik Pandya को Boo किए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा ये गलती की सज़ा…
ʜᴇ𝗥𝗢𝗣𝗔𝗡𝗧𝗜 🥹#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians | @ImRo45 @RishabhPant17 pic.twitter.com/7jBnEezvE1
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 6, 2024
आपको बता दें कि MI का रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया था. इसका नतीजा ये हुआ कि जहां भी MI के मैच होते हैं, फैंस टीम के नए कप्तान Hardik Pandya को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में Rohit Sharma का Delhi Capitals में जाने के खबर का आना अपना आप में फैंस के लिए अच्छी खबर है.