Rohit Sharma Injury Update- Team India ने Ind vs Eng Series 2024 के 5वें मुकाबले को एक पारी और 64 रनों ने जीत लिया. इस मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी. Team India जब तीसरे दिन फील्डिंग के लिए उतरी तो फिर टीम के साथ Indian Captain Rohit Sharma नहीं दिखे.
Must Read- VIDEO- Rohit को डरा रहा था ENG का तेज गेंदबाज, Hitman ने कुछ ऐसे दिया जवाब | IND vs ENG Highlights
Rohit की जगह भारतीय टीम की कमान Jasprit Bumrah ने संभाली. सभी के मन में ये सवाल था कि Rohit को क्या हुआ जो वो मैदान पर नहीं दिख रहे? BCCI की तरफ से इस पर एक बड़ा Update आया है. BCCI ने अपने X Account पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
Rohit Sharma Injury Update
BCCI ने बताया ‘Rohit Sharma मैदान पर नहीं उतरे क्योंकि उन्हें पीठ में जगड़न महसूस हो रही है.’
UPDATE: Captain Rohit Sharma has not taken the field on Day 3 due to a stiff back.#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
Read More- INSIDE STORY- Rohit Sharma ने कह दिया- एक साल तक Ishan Kishan को टीम इंडिया में नहीं खेलने देंगे
Rohit Sharma ने जड़ा था शतक
Dharamsala Test के दूसरा दिन Indian Captain Rohit Sharma और Shubman Gill ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा था. Rohit Sharma और Shubman Gill ने टीम इंडिया को मैच के दूसरे दिन तेज-तर्रार शुरुआत दी थी. मैच के पहले दिन 135 रन बनने के बाद Rohit और Gill ने भारतीय पारी का दूसरे दिन आगाज़ किया था. Rohit ने 162 गेंदों में 103 रन बनाए. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे.
सीरीज की नाम
भारत को इस सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की बैजबॉल भारत पर हावी पड़ गई थी और उसे हार मिली थी. लेकिन रोहित की कप्तानी में भारत ने वापसी की और लगातार तीन मैच जीतते हुए सीरीज अपने नाम की. पांचवां मैच भी टीम इंडिया जीतना चाहेगी और अगर ये टीम ऐसा कर देती है तो फिर 112 साल बाद कोई टीम पहला मैच हारने के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम करेगी.
112 साल बाद हुआ ऐसा कारनामा
India vs England Test Series 2024 को भारत ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. Team India ने इस सीरीज के शुरुआती मुकाबले को गंवा दिया था. इसके बाद Indian Team ने कुछ ऐसी वापसी की, जिसके बाद England को एक भी मौका नहीं दिया. भारत ने बचे हुए चारों मैच जीते. ऐसा 112 साल बाद हुआ है जहां किसी टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद 4-1 से सीरीज को अपने नाम किया हो.