Rohit Sharma Captaining MI in IPL 2024- आपको MI vs GT मैच तो याद होगा ही. वही मैच जिसमें Hardik Pandya Rohit Sharma को बाउंड्री पर फील्डिंग करने के लिए भेज रहे थे. इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद Rohit Sharma के Fans ने Hardik Pandya की सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग की थी. वहीं Sunrisers Hyderabad के खिलाफ हुए मुकाबल में Captain Hardik Pandya खुद Rohit के इशारों पर नाचते हुए दिखाई दिए.
Read More- IPL 2024 में Mumbai Indians के लिए पैदा हो गई सबसे बड़ी मुसीबत
Rohit Sharma Captaining MI in IPL 2024
दरअसल SRH vs MI मुकाबले में SRH के बल्लेबाज़ों ने MI के गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली. इस पारी के दौरान Hyderabad के 5 बल्लेबाज बल्लेबाज़ी के लिए आए. इन 5 में से 4 बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ रन बनाए. इनमें से तीन बल्लेबाजों ने तेजतर्रार अर्धशतक बनाए.
SRH की बल्लेबाज़ी देखकर हार्दिका पांड्या को खुद समझ नहीं आ रहा था कि इन्हें कैसे रोकें. इसके चलते हुआ ये कि जो Hardik पहले मैच में Rohit को बाउंड्री पर भेज रहे थे, वो खुद Rohit के द्वारा से की गई फील्ड के मुताबिक फील्डिंग कर रहे थे. रोहित Circle में खड़े हो कर MI को प्लेयर्स की फील्ड पोसिशन सेट कर रहे थे. इस वीडियो को देखकर आपको भी लगेगा कि रोहित ही MI की कप्तानी कर रहे है. आप भी देखिए ये वीडियो-
#RohitSharma𓃵 setting the field and #HardikPandya following his orders. Karma ! 🔥#ViratKohli #TATAIPL2024 #IPL2024 #MASHIHO #ImadWasim #T20WorldCup2024 #BabarAzam #PakistanCricket #natashastpier #MoscowAttacks #Russia #KingKohli #SRHvsMi #MIvSRH #MumbaiIndians pic.twitter.com/N6RZs7U3dX
— The Cricket Janooni (@TheCrktJanooni) March 27, 2024
Must Watch- Watch SRH Vs MI Highlights- देखिए Sunrisers Hyderabad की तूफानी पारी | IPL 2024
इस मैच में SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए MI के सामने 277 रन बना दिए. इस स्कोर में Travis Head के 62 (24) रन, Abhishek Sharma के 63 (23) रन, Markarm के 42 (28) रन और Klaasen के 80 (34) रन शामिल थे. 278 रनों का पीछा करते हुए MI की शुरुआत तो तेज़ हुई, लेकिन टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही. Rohit Sharma ने 12 गेंदों में 26 रन, Ishan Kishan ने 13 गेंदों में 34 रन, Naman Dhir ने 14 गेंदों में 30 रन, Tilak Verma ने 34 गेंदों में 64 रन, Hardik Pandya ने 20 गेंदों में 24 रन, Tim David ने 22 गेंदों में 42 रन बनाए. Mumbai Indians तेज शुरुआत के बाद 20 ओवर में 246 रन तक ही पहुंच पाई. इसके साथ ही MI को इस सीजन की दूसरी करारी हार मिली.