Rohit Sharma Batting in MI Nets- 22मार्च को IPL 2024 का आगाज़ हो जाएगा वहीं Mumbai Indians का पहला मुकाबला 24 मार्च को Gujarat Titans के साथ होना है. इस मैच में सबकी नज़रें Rohit Sharma पर होंगी क्योंकि इस सीजन से पहले MI ने Rohit को कप्तानी ने हटाकर Hardik Pandya को कप्तान बना दिया था. ऐसे में रोहित के फैंस को उनके अच्छे प्रदर्शन का इंतजार है. IPL 2024 से ठीक पहले Rohit की बल्लेबाज़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Must Read- Suryakumar Yadav Replacement vs GT- ये खिलाड़ी होगा Suryakumar का Replacement | GT vs MI
Rohit Sharma Batting in MI Nets
इस वीडियो को MI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में Rohit गज़ब की लय में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. Rohit के बल्ले से गेंद लग कर बाउंड्री के पार जाती हुई दिखाई दे रही है. फिर वो चाहे ओवरपिच गेंदें हों या शॉटपिच गेंद, अदांज रोहित का वही दिखाई दे रहा है जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
🙂 ➡️ 😊 ➡️ 😃 ➡️ 😁#OneFamily #MumbaiIndians @ImRo45 pic.twitter.com/PtPtYBGsfc
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2024
Must Read- No DRS in IPL 2024- IPL में हुआ बड़ा बदलाव, इस सीजन में नहीं होगा DRS
MI का रोहित को कप्तानी से हटाने का फैसला टीम और हिटमैंन दोनों को ही पसंद नहीं आया. MI की तरफ से जब ये फैसला सुनाया गया था तब सोशल मीडिया पर टीम की बहुत आलोचना भी हुई थी. वहीं IPL से पहले हुई Press Conference में Hardik Pandya और टीम के हेड कोच Mark Boucher से रोहित को कप्तानी से हटाए जाने के लिए कई सवाल किए थे. पूरी PC के दौरान Hardik Pandya और Mark Boucher इन सब सवालों से भागते हुए नज़र आए. अब देखना ये होगा कि Hardik की कप्तानी में टीम इस तरह प्रदर्शन करती है.