Rohit Sharma Batting Highlights vs England- India vs England 5th Test Match का पहला दिन का खत्म हुआ. India ने England को पहली पारी में 218 रन पर समेट दिया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 135-1 रहा. भारत की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो Rohit Sharma के Fans को काफी ज्यादा पसंद आया.
Rohit Sharma Batting Highlights vs England
भारत की पारी की शुरुआत धमाकेदार रही. Rohit Sharma–Yashasvi Jaiswal ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े. दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इस दौरान England के Fast Bowler Mark Wood ने Rohit Sharma को अपने बाउंसर से डराने की कोशिश की.
Mark Wood अपनी तेज़ रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. वुड ने Rohit के Helmet को टारगेट कर बाउंसर फेंकी, लेकिन Rohit ने इस बाउंसर का जवाब अपने ही अंदाज़ में दिया. Hit-Man ने इस बाउंसर पर Hook Shot खेलते हुए इस बॉल को बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया. आप भी देखिए ये वीडियो-
Read More- Rohit Sharma Helicopter Entry Video- Dharamsala में मैच खेलने Helicopter से पहुंचे Rohit Sharma
Rohit Sharma Playing Pull Shot / Hook Shot
When Rohit pulls, there’s only one result 👑🔥#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSports pic.twitter.com/6ozWGrj9u0
— JioCinema (@JioCinema) March 7, 2024
Read More- IND vs ENG Dharamsala Weather Forecast- जानिए क्या कहता है मौसम का हाल | IND vs ENG 5th Test Match
Ind vs Eng 5th Test Day-1 Highlights
England की टीम को 218 रनों पर समेटने के लिए भारत की स्पिन जोड़ी ने शानदार गेंदबाज़ी की. Kuldeep Yadav ने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिए वहीं अश्विन ने 11.4 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 135 रन बना लिए. हालांकी Yashasvi Jaiswal 57 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन कप्तान Rohit (52 रन) और Shubman Gill (26 रन) क्रीज पर टिके हुए हैं.