Rohit Sharma Batting Highlights in Dharamsala- India vs England Test Series 2024 के 5वें मैच के दूसरा दिन Indian Captain Rohit Sharma और Shubman Gill ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा. Rohit Sharma और Shubman Gill ने टीम इंडिया को मैच के दूसरे दिन तेज-तर्रार शुरुआत दी. मैच के पहले दिन 135 रन बनने के बाद Rohit और Gill ने भारतीय पारी का दूसरे दिन आगाज़ किया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की. आपको दिखाते हैं Rohit Sharma Batting Highlights in Dharamsala.
Must Read- VIDEO- Rohit को डरा रहा था ENG का तेज गेंदबाज, Hitman ने कुछ ऐसे दिया जवाब | IND vs ENG Highlights
Rohit Sharma Batting Highlights in Dharamsala
रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी देखने के लिए आप नीचे दिए गए Video पर Click करके देख सकते है.
Rohit- Gill Batting Highlights Day 2
Rohit Sharma ने भारत की पहली पारी में 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 162 गेंदों का सामने किया. रोहित ने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उनका 63.58 का स्ट्राइक रेट रहा.
Read More- Rohit Sharma Helicopter Entry Video- Dharamsala में मैच खेलने Helicopter से पहुंचे Rohit Sharma
बात करें Shubman Gill की तो उन्होंने भी इस पारी में शतक जड़ा. गिल के बल्ले से 150 गेंदों में 110 रन निकले. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 73.33 का रहा. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक Team India ने 8 विकेट के नुकसान पर 473 रन बना लिए हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया की इस मैच में पकड़ मजबूत है और भारत इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को 4-1 से खत्म करना चाहेगा. टीम इंडिया अगर ऐसा कर पाती है तो ये भारत की बहुत बड़ी जीत होगी.