Rohit Hardik New Controversy IPL 2024- IPL 2024 में Rohit Sharma और Hardik Pandya के बीच चल रहा विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में Mumbai Indians और Kolkata Knight Riders की बीच मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले से पहले भी दोनों खिलाड़ियों के बीच में एक विवाद हुआ. इस विवाद में सिर्फ Rohit-Hardik ही नहीं बल्कि MI के कुछ और खिलाड़ी भी शामिल थे.
Read More- IPL के बीच BCCI का फैसला, T20 World Cup से पहले BCCI की ‘टीम’ में Mayank Yadav
Rohit Hardik New Controversy IPL 2024
11 मई को KKR और MI के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को खेलने के लिए MI कोलकाता पहुंची थी. इस मुकाबले से पहले जब टीम की प्रैक्टिस चल रही थी उस दौरान जब रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब हार्दिक वहां मौजूद नहीं थे. बल्लेबाजी के बाद रोहित, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा बैठे हुए थे. वहीं जब Hardik Pandya बल्लेबाज़ी के लिए वहां आए तो रोहित, सूर्या, बुमराह और तिलक उठकर वहां से चले गए. इस मुकाबले के पहले ये भी खबर आई थी कि मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ियों ने MI के Owners से हार्दिक के बरताव की शिकायत की थी.
इन सब के बाद ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस के खेमें में सब कुछ ठीक नहीं है. साथ ही इस बात की गवाही IPL 2024 में MI का खराब प्रदर्शन भी देता है. टीम ने इस सीजन में कुल 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने 9 मुकाबले गवां दिए और सिर्फ 4 मैचों में टीम जीत दर्ज कर पाई है. इसके साथ ही MI IPL 2024 Play-offs की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की खराब केमेस्ट्री से बिगड़ न जय विश्व कप का फार्मूला#T20WorldCup24 pic.twitter.com/K8T4vWQ8zH
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) May 12, 2024
MUST READ- MI में Rohit Sharma के Retention से जुड़ी बड़ा खबर
महोल बना MI के खराब प्रदर्शन की वजह
किसी भी टीम की मैदान पर सफलता का सबसे बड़ा कारण मैदान के बाहर टीम का माहोल होता है. बीते काफी IPL सीजन में सभी फैंस ने देखा है कि Mumbai Indians का मैदान के बाहर एक शानदार माहोल रहता है. फिर बात करें MI Paltan की या खिलाड़ियों के परिवार वालों की, सब काफी खुश दिखाई देते थे. वहीं इस बार चीज़े बदली हुई दिखाई दे सकती हैं क्योंकि अबकी बार टीम का कप्तान नया है.
Viral हुई थी झगड़े की फोटो
बीते दिनों हार्दिक और रोहित का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस फोटो में Rohit Sharma, Hardik Pandya और Sachin Tendulkar दिखाई दे रहे थे. फोटो देखकर लग रहा था कि रोहित हार्दिक से काफी गुस्सा हैं. वहीं सचिन रोहित को रोकते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि इस फोटो की क्या वास्तविकता इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है.
MUST WATCH- Fan की वजह से MI vs RR मैच के दौरान बुरी तरह डरे Rohit Sharma
बताया जा रहा है कि ये फोटो MI vs KKR के मैच का है. जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में MI को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को मुंबई ने 24 रनों से गवां दिया था. वहीं इस मैच में Rohit Sharma बतौर Impact Player खेले थे. इस मैच में Hardik की तरफ से एक बार फिर खराब कप्तानी देखने को मिली थी.
Rohit vs Hardik- क्या है पूरा विवाद
IPL 2024 के शुरू होने से पहले जब Hardik Pandya को Gujarat Titans से MI में लाया गया तो इस बारे में उस समय MI कप्तान रहे Rohit Sharma से चर्चा नहीं की गई. इसके अलावा जब Hardik Pandya को MI Captain चुना गया तब भी Rohit से ज्यादा बात नहीं की गई. ऐसे में Rohit का टीम मैनेजमेंट से नाराज होना लाज़मी है.