Rishabh Pant Video with Shahrukh Khan- IPL 2024 में बुधवार को Kolkata Knight Riders और Delhi Capitals का आमना-सामना हुआ. इस मैच को KKR ने 106 रनों से जीत लिया. DC को इस मैच में हार मिलने के बावजूद सोशल मीडिया पर Rishabh Pant की वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Rishabh Pant Video with Shahrukh Khan
मैच के बाद Delhi Capitals के कप्तान Rishabh Pant से KKR के मालिक और Bollywood के किंग कहे जाने वाले Shahrukh Khan मिले. दोनों के बीच काफी चर्चा हुई औऱ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Rishabh Pant की 14 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई है. जब से उनकी वापसी हुई है Rishabh Pant अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अब तक खेले गए 4 मैचों में Pant ने 152 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 38 का रहा साथ ही उन्होंने 158.33 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं.
Read More- MI Breaking News- Suryakumar Yadav की Injury पर आया बड़ा Update
देखिए Rishabh Pant और Shahruk Khan का ये वायरल वीडियो-
SRK and Rishabh Pant’s interaction is breaking the internet! Pant stands to greet SRK, but SRK insists he stay seated.
Simplicity of SRK makes him the most lovable celebrity in the world ❤️#ShahRukhKhan #DCvsKKR#RishabhPant #Whatsapp pic.twitter.com/9swBDLRCdB
— RanaJi🏹 (@RanaTells) April 4, 2024
Must Read- MI BREAKING- Rohit Sharma ने लिया हैरान करने वाला फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि DC vs KKR मैच में कप्तान Rishabh Pant ने सिर्फ 25 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में Pant ने बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकने. हालांकि KKR के 273 रनों के लक्ष्य के सामने DC 166 रनों पर सिमट गई. इस हार के बाद Delhi Capitans Points Table में 9वें नंबर पर है वहीं दूसरी तरफ KKR Points Table में इस मैच को जीतकर पहले नंबर पर पहुंच गई है.
अब DC और Rishabh Pant दोनों के फैंस को इंतज़ार Delhi Capitals की वापसी का होगा. अब दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को Mumbai Indians के साथ होना है. एक तरफ MI है जो अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है, वहीं दूसरी तरफ DC होगी जो अपने चार में से तीन मुकाबले हारी है.