Rishabh Pant News IPL 2024- IPL 2024 के 16में मैच में KKR और DC की भिड़ंत हुई. इस मैच में Delhi Capitals को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच को DC ने 106 रनों से गवां दिया. वहीं इस मैच के बाद DC के कप्तान Rishabh Pant को भारी झटका लगा है.
Rishabh Pant News IPL 2024
पंत पर भारी जुर्माना लगा है. लगातार दूसरी बार Slow-Overrate के चलते 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. Slow-Overate यानि के तय समय सीमा में कम ओवर फेंक गए. ऋषभ पंत के साथ DC Playing 11 के सभी खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है.
Must Read- VIDEO- जब Shahrukh Khan Met Rishabh Pant, वीडियो हो रहा है Viral
DC Playing 11 के सभी खिलाड़ियों की 25% मैच फीस कटेगी. जानकारी के लिए बता दें कि CSK के खिलाफ हुए मैच में भी DC की तरफ से Slow-Overrate था. IPL Governing Body ने कहा- ”Delhi Capitals के कप्तान ऋषभ पंत और उनकी टीम पर KKR के खिलाफ धीमी ओवर गति बरकरार रखने के कारण जुर्माना लगा. IPL की आचार संहिंता के अंतर्गत यह सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा अपराध था. (Rishabh Pant News IPL 2024)
“पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा। प्लेइंग 11 के शेष सदस्यों, जिसमें इंपैक्ट खिलाड़ी शामिल है, प्रत्येक पर 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा। इनमें से जो भी कम हो, उस पर जुर्माना उस हिसाब से लगा है।”
Rishabh Pant fined 24 Lakhs for maintaining slow overrate against KKR.
– It’s the 2nd offense of DC…!!! pic.twitter.com/wQuagE4F1w
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2024
Pant ने बनाया शानदार अर्धशतक
बात करें इस मैच में पंत की बल्लेबाज़ी की तो उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक पूरा किया था. Rishabh Pant ने सिर्फ 25 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में Pant ने बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकने. हालांकि KKR के 273 रनों के लक्ष्य के सामने DC 166 रनों पर सिमट गई. इस हार के बाद Delhi Capitans Points Table में 9वें नंबर पर है वहीं दूसरी तरफ KKR Points Table में इस मैच को जीतकर पहले नंबर पर पहुंच गई है.
Must Read- MI BREAKING- Rohit Sharma ने लिया हैरान करने वाला फैसला
अब DC और Rishabh Pant दोनों के फैंस को इंतज़ार Delhi Capitals की वापसी का होगा. अब दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 7 अप्रैल को Mumbai Indians के साथ होना है. एक तरफ MI है जो अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है, वहीं दूसरी तरफ DC होगी जो अपने चार में से तीन मुकाबले हारी है.