Rinku Singh Wants Virat Kohli’s Bat- IPL 2024 में आज 36वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में KKR और RCB की भिड़ंत होनी है. वहीं इस मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो Virat Kohli और Rinku Singh के बीच बात-चीत है. Virat Kohli इस वीडियो में Rinku Sigh की क्लास लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल Rinku Singh से Virat Kohli का बैट टूट गया. जब ये बात रिंकू ने विराट को बताई तो विराट चौंक गए.
Read More- T20 World Cup 2024 में ऐसा होगा Team Combination, ये खिलाड़ी होगा Drop
Rinku Singh Wants Virat Kohli’s Bat
Rinku- “Spinner pe Toot Gya Bat”
Virat- “Mera Bat, Spinner Par Bat Tod Diya Tune?”
Virat- “Kahan se Toota”
Rinku- “Fat Gya Pura Idhar se”
Virat- “To Mai Kya Karu Bhai?”
Rinku- “Kuch Nahi, Mai Bta Rha Tha”
Virat- “Koi nahi, Bta Diya Tune Badhiya Hai, Mujhe Information Nahi Chahiye. Ek Match Pehele Le Gya Tu Bat. 2 Match Me 2 Bat du?. Teri Wajh Se Na Jo Baad Me Meri Halat Hoti Hai Na…”
Rinku- “Aapki Kasam Kha Rha Hu Fir Nahi Todunga Kabhi Bat. Wo Toota Rakha Hai Aapko Dikha Dunga.”
MUST READ- Indian Squad for T20 World Cup- ये 10 खिलाड़ियों का नाम पक्का, Rohit, Virat, Surya…
आप भी देखिए ये वीडियो-
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने पर ऐसा लगता है कि Virat का बैट तोड़ने पर Rinku की क्लास लग रही है. साथ ही Rinku एक बार फिर से Virat Kohli का बैट मांगने गए हैं. दोनों का ये वीडियो देखकर फैंस को काफी ज्यादा मज़ा आ रहा है. साथ ही इस वीडियो से एक सीनियर खिलाड़ी के साथ जुनियर खिलाड़ी के साथ कैसी बॉन्डिग है ये देखने को मिला.
Must Read- BCCI Selectors की Rohit Sharma के साथ हुई Meeting, T20 WC से Hardik की छुट्टी?
बात करें दोनों RCB vs KKR की तो ये मैच आज दोपहर में खेला जाएगा. इस IPL सीजन में दोनों टीम की ये दूसरी भिड़ंत होगी. इससे पहले जब दोनों टीम आमने सामने थी तब KKR ने RCB को 7 विकेटों से हरा दिया था.