RCB vs KKR Highlights IPL 2024- आईपीएल 2024 के 10वें मुकाबले में RCB और KKR के बीच में भिड़ंत हुई. इस मैच को Kolkata Knight Riders को 7 Wickets से जीत लिया. इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए. 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैदान पर उतरी तो KKR ने 16.5 ओवर में ही मैच जीत लिया.
Must Watch- VIDEO- हुआ बड़ा खुलासा, RR Vs DC मैच में Ricky Ponting और Umpire के बीच विवाद की ये थी बड़ी वजह
RCB vs KKR Highlights IPL 2024
इस मैच पर RCB की तरफ से ओपनिंग पर आए Virat Kohli ने शानदार पारी खेली. अपनी पूरी पारी में कोहली ने नाबारद रहते हुए 59 गेंद में 83 रन बनाये. इस पारी के दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 140.68 का रहा और उनके बल्ले से चार चौके और चार छक्के भी निकले. Bangalore की तरफ से कैमरन ग्रीन और मैक्सवेल ने भी अच्छी पारी खेली और फिनिशिंग रोल निभाते हुए दिनेश कार्तिक नहीं 8 गेंदों में तेजी के साथ 20 रन बनाए.
Read More- पता चल गया… Mumbai Indians के हर खिलाड़ी के साथ कौन है ये Mystery Girl?
इसके जवाब में जब KKR बल्लेबाजी के लिए आई तो टीम के लिए Philip Salt और Sunil Narine ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़ लिए. इस तेज शुरुआत के चलते KKR को जो मोमेंटम मिला था इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने भी अपने हाथ खोले और उन्होंने भी टीम के लिए तेजी के साथ तेज़ी के साथ रन बनाएं. Venkatesh Iyer ने अर्ध-शतक पूरा कर लिया वहीं Shreyas Iyer 24 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद रहे.
IPL 2024 Points Table Update
इसके साथ ही IPL 2024 की Points Table में 4 अंकों के साथ KKR दूसरे स्थान पर है वहीं दूसरी तरफ RCB के खाते में सिर्फ 2 अंक हैं और टीम 6ठें स्थान पर है. इसके साथ ही इस मैच में Virat Kohli की 83 रनों की पारी के बाद IPL 2024 की Top Runs Scorers की लिस्ट में वो पहले स्थान पर हैं. अब तक विराट ने तीन मैचों में 181 रन बनाए हैं.
Must Watch- वही लंबे बाल, वही फूर्ती और हवा में MSD- देखिए 42 साल के Dhoni का 22 साल के लड़के जैसा कैच
अभी देखिए RCB vs KKR मैच की पूरी Highlights.