Rahul Dravid Will Not Reapply for Head Coach- मौजूदा समय में Team India के Head Coach रहुल द्रविड़ हैं लेकिन जल्द ही उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. ऐसे में BCCI ने टीम के लिए नए हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है. BCCI ने हेड कोच पद के लिए ऐपलिकेशन मांगी है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि Rahul Dravid फिर से टीम के कोच बन सकते हैं, लेकिन ऐसा होने की संभावना कम है.
MUST READ- Rohit-Hardik में नया विवाद: Hardik को देखकर उठकर चले गए Rohit, Bumrah, Sky
अटकलें ये भी लगाई जा रही थीं कि हो सकता है कि हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच को रखा जाए. वहीं जय शाह के एक बयान ने इस पर भी विराम लगा दिया था. जय शाह ने साफ कर दिया कि हर फॉर्मेट के लिए अलग कोच नहीं, एक ही कोच होगा. जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा Head Coach Rahul Dravid का कार्यकाल T20 World Cup के बाद खत्म हो जाएगा. ऐसे में कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई रखी गई है.
Rahul Dravid Will Not Reapply for Head Coach
NOC (News of Cricket) को मिली जानकारी मुताबिक Rahul Dravid फिर के हेड कोच पद के लिए आवेदन नहीं करना चाहते. राहुल द्रविड़ को कोच बने रहेने के लिए कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनसे आग्रह किया था. कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने उनसे टेस्ट टीम के कोच बने रहने के लिए कहा था लेकिन द्रविड़ अपना मन बना चुके हैं.
Read More- MI में Rohit Sharma के Retention से जुड़ी बड़ा खबर
VVS Laxman करेंगे Head Coach के लिए करेंगे आवेदन?
मौजूदा समय में VVS Laxman NCA के चीफ हैं. जब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ नहीं जा पाता हैं तो VVS Laxman टीम के साथ बतौर कोच जुड़ते हैं. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि लक्ष्मण हेड कोच के पद के लिए आवेदन देंगे. वहीं NOC (News of Cricket) को मिली जानकारी के मुताबिक VVS Laxman Team India Head Coach पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे.
MUST WATCH- Fan की वजह से MI vs RR मैच के दौरान बुरी तरह डरे Rohit Sharma
Gautam Gambhir करेंगे आवेदन?
Team India Head Coach पद के लिए आवेदन देने वालों के लिस्ट में Gautam Gambhir का नाम शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. गौतम गंभीर अगर हेड कोच पद के लिए आवेदन करते हैं तो उनके चुने जाने की उम्मीद सबसे मज़बूत हो सकती है.
Team India के Head Coach बनने की Justin Langer ने जताई इच्छा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज़ और पूर्व कोच Justin Langer भी हेड कोच पद के लिए आवेदन करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. मौजूदा समय में वो Lucknow Super Giants के हेड कोच हैं. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच रह चुके हैं. इसके चलते Justin Langer के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टीम को कोचिंग देने का भी तजुर्बा है.
MUST READ- Hardik-Rohit में घमासान- दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो Sachin ने किया बीच-बचाव
आवेदकों में Ricky Ponting का भी नाम शामिल
बताया जा रहा है कि BCCI में Team India Head Coach के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिग भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए काफी इच्छुक हैं. मौजूदा समय में पॉटिंग Delhi Capitals के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं. बात करें Ricky Ponting के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल की तो उनकी कप्तानी में वो ऑस्ट्रेलिया को 5 ICC खिताब जितवा चुके हैं. इनमें 3 बार लगातार ICC World Cup (1999, 2003, 2007) है, और दो बार ICC Champions Trophy (2006, 2009) है.