Rahane’s Brilliant Catch Virat out- IPL 2024 के पहले मुकाबले में Chennai Super Kings ने Royal Challengers Bangalore को 6 विकेट के हरा दिया. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है. ये वीडियो RCB की बल्लेबाज़ी के दौरान का है जिसमें Ajinkya Rahane ने Virat Kohli का हैरतअंगेज कैच पकड़ा.
देखिए- VIDEO- देखिए Virat ने Rachin Ravindra के Out होने पर दी गाली, ऐसे भेजा पवेलियन
इस मैच में RCB की शुरुआत अच्छी हुई थी. Faf du Plessis अच्छी लय में नजर आ रहे थे. वहीं उनके आउट होने के बाद RCB को Mustafizur ने एक के बाद एक झटके दिए. देखते ही देखते RCB के 42 रन पर 3 विकेट गिर गए. लेकिन 77 रन पर Virat Kohli के रूप में RCB को चौथा झटका लगा. Mustafizur की गेंद पर Ajinkya Rahane ने Virat Kohli का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. आप भी देखिए Rahane ने कैसे लिया Virat का कैच-
Rahane’s Brilliant Catch Virat Out
Brilliant relay catch 👌
Timber strike 🎯Mustafizur Rahman is making merry & so are @ChennaiIPL 🙌
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE
Follow the match ▶️ https://t.co/4j6FaLF15Y #TATAIPL | #CSKvRCB | @ChennaiIPL | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/0GKADcZleM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
Read More- MASTER MIND DHONI- माही ने पिछले IPL में Ruturaj को दे दिया था कप्तानी के लिए Hint, कही थी ये बात
ऐसे आउट हुए Virat Kohli
RCB की बल्लेबाज़ी के दौरान 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर Mustafizur के सामने Virat बल्लेबाज़ी कर रहे थे. Virat को मुस्ताफिजूर ने बाहर की तरफ शॉट-पिच गेंद फेंकी. इस गेंद पर विराट ने Pull Shot खेला. विराट ने गैप ढूंढने की कोशिश तो की लेकिन गेंद और बाउंड्री के बीच Ajinkya Rahane आ गए और Rachin Ravindra की मदद से ये कैच पूरा हुआ. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद से लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. इस कैच से Rahane ने फैंस का दिल जीत लिया. इस कैच को देखकर विराट खुद भी हैरान हो गए थे. हालांकि विराट के आउट होने के बाद Anuj Rawat और Dinesh Karthik ने मिलकर RCB की पारी को 173 रनों तक पहुंचा दिया.