Problems for MI Before IPL 2024- Mumbai Indians IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. MI को सफल बनाने वालों में सबसे पहला नाम टीम के पूर्व कप्तान Rohit Sharma हैं. Mumbai Indians ने तो 5 बार IPL खिताब को भी अपने नाम किया है और टीम Rohit की कप्तानी में जीती है. वहीं इस साल टीम के लिए एक के बाद एक मुसीबतें खड़ी होती हुई नज़र आ रही हैं.
Problems for MI Before IPL 2024
Mumbai Indians में माहोल
किसी भी टीम की मैदान पर सफलता का सबसे बड़ा कारण मैदान के बाहर टीम का माहोल होता है. बीते काफी IPL सीजन में सभी फैंस ने देखा है कि Mumbai Indians का मैदान के बाहर एक शानदार माहोल रहता है. फिर बात करें MI Paltan की या खिलाड़ियों के परिवार वालों की, सब काफी खुश दिखाई देते थे. वहीं इस बार चीज़े बदली हुई दिखाई दे सकती हैं क्योंकि अबकी बार टीम का कप्तान नया है.
Must Read- Rohit Sharma Out of IPL 2024? रोहित को लेकर आ रही है बुरी खबर! Mumbai Indians vs Rohit Sharma
Hardik Pandya के हाथों में MI की कमान है. Rohit का टीम को चलाने का एक अपना तरीका है जिसे टीम के फैंस ने काफी देखा है. ऐसे Hardik टीम को उसी तरह संभाल पाएंगे जैसे Rohit संभाला करते थे? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल होगा.
MI के खिलाड़ियों के मन में भी Rohit vs Hardik!
Mumbai Indians में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें बड़ा खिलाड़ी बनाने में Rohit Sharma ने खास भुमिका निभाई है. Mumbai Indians के लिए अच्छा प्रर्दशन करने के बाद ही इन खिलाड़ियों को Team India में खेलने का मौका मिला. इन खिलाड़ियों में Jasprit Bumrah, Suryakumar Yadav, Ishan Kishan, Tilak Verma जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. यहां तक की Mumbai Indians के नए कप्तान Hardik Pandya भी Rohit की कप्तानी में खेलकर ही टीम इंडिया में जगह बना पाए थे.
Must Read- Rohit Sharma in CSK?- CSK की तरफ से Rohit के IPL में खेलने से जुड़ी बड़ी खबर
Problems for Mumbai Indians for IPL 2024- ऐसे में कुछ खिलाड़ी जो Rohit को सम्मान देते हैं वो बीच-बीच में अपने सोशल मीडिया पर Cryptic Post शेयर करते रहते हैं. ऐसे में MI Team Management की तरफ से Rohit को कप्तानी से हटाए जाने वाला मुद्दा हुआ और जिस तरह से पूरा मामला सबके सामने आया, उसके बाद से ये बात तो साफ है कि MI में दो खेमे बटते हुए नज़र आ रहे हैं. एक खेमा उन खिलाड़ियों का जो रोहित की तरफ होगा और दूसरा खेमा वो जो हार्दिक की तरफ होगा.
Rohit’s Injury- Another Promblem for Mumbai Indians
Dharamsala Test में Team India की जीत वाले दिन कुप्तान Rohit Sharma मैदान पर नहीं आए. ऐसे में कप्तानी Jasprit Bumrah ने की. Rohit के मैदान पर ना आने की वजह उनकी Back Stiffed बताई गई. इस बात की जानकारी BCCI की तरफ से मिली.
वहीं दूसरी तरफ Mumbai Indians से Rohit Sharma की नाराजगी की खबरें भी सामने आ रही थी. इसके पीछे की वजह Rohit को MI की कप्तानी से हटाए जाना माना जा रहा था. ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि Rohit को अचानक से Back Injury होना उन्हें IPL से बाहर कर सकता है.