Pakistan Appoints Gary Christian as Coach- 1 जून से T20 World Cup 2024 का आगाज़ होना है. India vs Pakistan मैच का इंतज़ार सभी क्रिकेट फैंस को है. 9 जून को दोनों टीम आमने-सामने होंगी. वहीं पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत की नकल की है. पाकिस्तान ने अपने खेमें में एक ऐसे शख्स को शामिल किया है जिसने भारत को World Cup जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी.
Pakistan Appoints Gary Christian as Coach
पाकिस्तान ने White Ball Format के लिए कोच के तौर पर Gary Christian को शामिल किया है. Gary टीम इंडिया के भी कोच रह चुके हैं. भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप जीता था. उस दौरान गैरी क्रिस्टन भारत के कोच के रूप में टीम के साथ थे. 2011 में भारतीय टीम और कोच गैरी क्रिस्टन के बीच अच्छा समनवय देखने के लिए मिला था.
MUST READ-BREAKING NEWS- T20 World Cup से पहले Hardik Pandya पर लगा Ban
वहीं अब पाकिस्तान भी भारत के पदचिन्नों पर चल रहा है. पाकिस्तान ने अपने साथ T20 World Cup 2024 से ठीक पहले गैरी को टीम के साथ जोड़ा है. पाकिस्तान टीम को इस बार खिताब जीतने की काफी उम्मीद होगी. ज्यादातर पाकिस्तान की टीम ICC Tournaments में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है. ऐसे में गैरी क्रिस्टन के टीम के साथ जुड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
Gary Christian ने अब तक इन टीमों को दी है कोचिंग
Gary Christian साल 2008-2011 तक भारतीय टीम के कोच थे. इसके बाद 2011-2013 तक वो साउथ अफ्रीका के कोच रहे थे. अंतरराष्ट्रीय टीमों के अलावा गैरी ने हॉबर्ट हरिकेन, आरसीबी और गुजरात टाइटंस को भी कोटिंग दी है.
Read More- जानिए Head Coach पद के लिए Reapply करने पर क्या बोले Rahul Dravid
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी बार T20 World Cup 15 साल पहले जीता था. साल 2009 में हुए T20 World Cup में पाकिस्तान टीम को खिताबी जीत मिली थी. उससे पहले 2007 में हुए T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान की फाइनल मुकाबले में भिड़ंत हुई थी. इस मैच को टीम इंडिया ने 5 रनों से रोमांचक तरीके से जीत लिया था.