IPL 2024 MI vs RR Playing 11- IPL 2024 का आज 14वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में Mumbai Indian vs Rajasthan Royals की भिड़ंत होगी. ये मुकाबला MI के होमग्राउंड Wankhede में खेले जाएगा. Wankhede में ये MI का पहला मुकाबला होगा. IPL 2024 में MI ने दो मुकाबले खेल हैं. इन दोनों मुकाबलों में टीम का हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ RR ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं.
MI का पहला मुकाबला Gujarat Titans के साथ हुआ था. इस मैच में MI को 6 रनों से हार मिली थी. इसके बात Mumbai का अगला मुकाबला Sunrisers Hyderbad के साथ हुआ था. इस मैच में MI की गेंदबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी. SRH ने इस मैच में 277 रन बना दिए थे और इस मैच को MI ने 31 रनों से गंवा दिया था.
Must Read- बड़ी खबर- Dhoni के फैंस के लिए बुरी खबर, DC के खिलाफ मैच के बाद Dhoni को लगी चोट | IPL 2024 Updates
MI Playing 11 में हो सकता है ये बदलाव (IPL 2024 MI vs RR Playing 11)
ऐसे में बताया जा रहा है कि MI Playing 11 में बदलाव कर सकता है. Mumbai Indians अपनी गेंदबाज़ी को और मजबूत करने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ Luke Wood को टीम में शामिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो युवा तेज गेंदबाज़ Kwena Maphaka को बाहर बैठना पड़ सकता है.
See you in pink amidst the sea of blue tonight, Royals! 🤝💙#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #MIvRR pic.twitter.com/5u0B3gkR2y
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 1, 2024
Must Watch- MS Dhoni Batting Highlights Vs DC, फिर लगाए Dhoni ने Vintage Style में छक्के-चौके
Wankhede Pitch Report (MI Playing 11 vs RR)
बात करें Wankhede Stadium के आंकड़ों की तो IPL 2023 में यहां हुए 7 मुकाबलों में से 5 मैच पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम ने जीते थे. Wankhede की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार साबित होती है. इसलिए इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी कर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा पसंद करती है.
Rajasthan Royals के दोनों ओपर्नस Jos Buttler और Yashasvi Jaiswal का Mumbai Indians के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. Y Jaiswal ने पिछले सीजन में MI के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. Yashasvi Jaiswal का Mumbai Indians के खिलाफ 133 का औसत है. वहीं Jos Buttler भी MI के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं. MI के सामने Buttler 9 मैचों में 504 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 63 का रहा है.
IPL 2024 MI vs RR Playing 11
Mumbai Indians Playing 11
Ishan Kishan (Wkt), Rohit Sharma, Naman Dhir, Tilak Verma, Hardik Pandya (Captain), Tim David, Gerald Coetzee, Shams Mulani, Piyush Chawala, Jasprit Bumrah, Luke Wood.
Watch- SuryaKumar Yadav के भाई कहे जाने वाले Mayank Yadav का Interview
Rajasthan Royals Playing 11
Yashasvi Jaiswal, Jos Buttler, Sanju Samson (Captain/Wkt), Riyan Parag, Shimron Hetmyer, Dhruv Jurel, R Ashwin, Trent Bolt, Yuzvendra Chahal, Sandeep Sharma, Avesh Khan.