MS Dhoni Cryptic Post- IPL 2024 से पहले हर किसी MS Dhoni के IPL 2024 में खेलते देखने का इंतज़ार है. लेकिन Dhoni ने IPL 2024 से पहले अपने Fans की धड़कने बढ़ा दी हैं. Mahi (Dhoni) ने Social Media पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद उनके फैंस की नींद उड़ गई हैं. इस पोस्ट से बाद हर कोई यही सवाल कर रहा है कि Dhoni IPL 2024 में खेलेंगे भी या नहीं.
MS Dhoni Cryptic Post
यूं तो Dhoni सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी ऐक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन 4 March 2024 को उन्होंने एक धमाकेदार पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में Dhoni ने लिखा है कि आने वाले IPL सीजन के लिए और अपने नए किरदार के लिए वो काफी उत्साहित हैं.
IPL 2024 में क्या कप्तानी नहीं करेंगे Dhoni?
Dhoni बिना किसी को कुछ बताए बड़े-बड़े फैसले चुपचाप ले लेते हैं. अब धोनी के इस पोस्ट के बाद हर किसी के मन में ये ही सवाल है कि कहीं नए रोल का मतलब ये तो नहीं कि Dhoni अब IPL में कप्तानी ना करें? Dhoni के फैसले आम तौर पर ऐसे ही होते हैं. इसके कोई बड़ी बात नहीं है कि Dhoni ने कप्तानी ना करने का फैसला ले लिया हो.
ये भी पढ़ें- CSK को लेकर आई बड़ी खबर, देखिए कौन-कौन से खिलाड़ी पहुंचे Chennai… CSK Training for IPL 2024
इसके अलावा Dhoni IPL 2024 में HYDRID मॉडल में खेल सकते हैं. यानि कि जो टीम के लिहाज से जरूरी मैच हों, Dhoni सिर्फ उन्हीं मैचों में खेलें और बाकि मुकाबलों में Dhoni बतौर टीम के Mentor की तरह रहें.