MI Will Play Without Jasprit Bumrah? IPL 2024 के 55वें मुकाबले में Mumbai Indians ने Sunrisers Hyderabad को हरा दिया. इस मैच में MI को 7 विकेटों से जीत मिली. हालांकि MI की ये जीत टीम को Play-offs तक तो नहीं पहुंचा सकती. वहीं दूसरी तरफ इस मैच के बाद Jasprit Bumrah से जुड़ी एक खबर आई है.
Must Read- Hardik-Rohit में घमासान- दोनों के बीच हुआ झगड़ा तो Sachin ने किया बीच-बचाव
T20 World Cup 2024 शुरु होने में अब चंद दिन बचे हैं. T20 World Cup के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी 20 मई के आसपास रवाना हो जाएंगे. वहीं बाकी खिलाड़ी IPL खत्म होने के बाद जाएंगे. Mumbai Indians अब Play-off से बाहर हो चुकी है. ऐसे में MI के कोच Kireon Pollard से ये सवाल किया गया कि बाकि मैचों के लिए क्या Jasprit Bumrah को आराम दिया जाएगा?
MI Will Play Without Jasprit Bumrah?
WATCH- सुनिए Rinku को Drop करने पर क्या बोले Rohit Sharma | Pre-World Cup Press Conference
Pollard ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इस बारे में अभी किसी तरह की बात नहीं हुई है.
“इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है और मुझे नहीं लगता कि Jasprit Bumrah को आराम दिया जाएगा लेकिन देखते हैं क्या होता है. हम सब यहां पूरा IPL खेलने के लिए हैं. हमारा लक्ष्य IPL पूरा करना है. उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है.”
आपतो बता दें कि MI vs SRH मैच में Jasprit Bumrah ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए थे. हालांकि उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था. वहीं बात करें IPL 2024 में Bumrah के प्रदर्शन की तो इस सीजन अब तक उन्होंने कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 18 विकेट हासिल किए हैं. इस सीजन उन्होंने 6.20 रन प्रति ओवर की Economy से रन दिए हैं.
Must Read- MI की 7वीं हार के बाद Hardik Pandya पर Ban लगने का खतरा
इस प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा सकता है कि Bumrah T20 World Cup से पहले शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. अगर Bumrah का ऐसा प्रदर्शन T20 WC 2024 में बरकरार रहा तो टीम इंडिया के लिए काफी खुशी की बात होगी.