MI Big Decision for Hardik Pandya Trollers- IPL 2024 में 1 April को Mumbai Indians अपना अगला मुकाबला खेलेगी. ये मुकाबला Rajasthan Royals के साथ में होगा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. अब तक MI की मैच जिसकी स्टेडियम में हो रहे हैं Rohit Sharma के फैंस Hardik Pandya को जबरदस्त तरीके से Troll कर रहे हैं. MI को इस बात का जानती है और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो मुंबई में ऐसा ना हो इसके लिए MI ने पूरी तैयारी की है.
Read More- Virat – Gambhir के ‘मिलन’ पर Gavaskar ने दिया मजेदार बयान | IPL 2024 Updates
MI Big Decision for Hardik Pandya Trollers
Maharashtra Cricket Assosiation के Wankhede Stadium पर मैच में कोई भी फैन अगर Hardik को हैरस करता हुआ या फिर ट्रोल करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया जाएगा. IPL 2024 में Mumbai Indians से अब तक अपने दो मुकाबले खेले हैं ये दोनों ही मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड पर नहीं हुए थे. इसके बावजूद Hardik Pandya को फैंस ने जबरदस्त Troll किया है.
Security to arrest Mumbai fans #MIvsRR
For more details you can visit my YouTube channel –
More in pinned post pic.twitter.com/H24EYpDMZ5— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) March 30, 2024
Read More- पता चल गया… Mumbai Indians के हर खिलाड़ी के साथ कौन है ये Mystery Girl?
क्यों Troll हो रहे हैं Pandya?
Fans Hardik Pandya को ट्रॉल इसलिए कर रहे हैं क्योंकि Mumbai Indians से Hardik को IPL 2024 के लिए अपना कप्तान चुना है. इसके साथ ही हार्दिक को कप्तान चुनने के लिए Rohit Sharma को Mumbai Indians के कप्तानी से हटा दिया. ऐसे में Mumbai Indians के फैंस साथ-साथ Rohit Sharma के फैंस भी Hardik Pandya को काफी ज्यादा Troll करते हुए नजर आ रहे हैं.
वही मीडिया में चल रही खबरों की माने तो MI टीम अभी दो खेलों में बैठी हुई है एक खेमा Hardik Pandya का है तो दूसरा खेमा Rohit Sharma का है. इस बात का सबूत Mumbai Indians की परफॉर्मेंस से भी देखा जा सकता है Mumbai Indians ने अब तक अपने दो मुकाबले खेले और और इन दोनों मुकाबला में MI को हर का सामना करना पड़ा है.