Mayank Yadav Interview after IPL Debut- IPL 2024 के 11वें मैच में Lucknow Super Giants vs Punjab Kings को 21 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही LSG को इस सीजन की पहली जीत मिली. इस जीत में एक गेंदबाज खूब चमका, उस गेंदबाज़ का नाम Mayank Yadav है.
इस मैच के दौरान Mayank Yadav ने अपनी Fast Bowling के चलते खूब सुर्खियां बटोरी. Mayank का ये Debut यादगार रहेगा क्योंकि उन्होंने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी गेंदाबज़ी में एक खास बात सभी को लगी. Mayank Yadav ने 24 में 6 गेंदें 150 km/hr की रफ्तार से फेंकी थी. इनमें से एक गेंद की रफ्तान 155.8 km/hr थी. इस प्रदर्शन के बाद उनका एक Interview सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Must Read- बीच IPL में Fans की वजह से Mumbai Indians को लेना पड़ा बड़ा फैसला, Captain Hardik को….
Mayank Yadav Interview after IPL Debut
मैच के बाद Mayank Yadav बोले, ‘मैंने वास्तव में नहीं सोचा था कि मेरा डेब्यू इतना अच्छा होगा। मैंने दूसरों से सुना है कि डेब्यू पर घबराहट हो सकती है। लेकिन, पहली गेंद के बाद मेरी सारी घबराहट दूर हो गई। उन्होंने आगे कहा, मैच के दौरान हर किसी ने कहा कि ज्यादा दबाव मत लो, बस स्टंप्स पर गेंदबाजी करो और स्पीड का इस्तेमाल करो। मैंने वही किया।’
Read More- Virat – Gambhir के ‘मिलन’ पर Gavaskar ने दिया मजेदार बयान | IPL 2024 Updates
Fast Bowler Mayank Yadav ने कहा, ‘मैंने सोचा कि मुझे स्लोवर बॉल करने की जरूरत हो सकती है, लेकिन विकेट से मदद मिल रही थी, कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि बस स्पीड के साथ फेंकते रहो। पहला विकेट मेरा फेवरेट था।’
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मयंक यादव ने अपने पहले विकेट के रूप में Jonny Bairstow का विकेट चटकाया था. इस मैच में LSG ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में PBKS 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई. 21 साल के Mayank Yadav ने 3 विकेट चटकाए थे.
Read More- पता चल गया… Mumbai Indians के हर खिलाड़ी के साथ कौन है ये Mystery Girl?
इसके साथ ही उन्हें Player of The Match से भी नवाज़ा गया था. वहीं बात करें Auction की तो LSG ने मयंक यादव को 20 लाख रुपये में साल 2022 में चुना था. वहीं इंजरी के चलते उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ा था.