Mayank Yadav Injury Update T20 World Cup- IPL 2024 के बीच में T20 World Cup का मुद्दा अचानाक गरमाने लगा है. बीते हफ्ते BCCI Selectors की Team India के कप्तान Rohit Sharma और Team के Head Coach Rahul Dravid के साथ एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में Mayank Yadav को लेकर खूब चर्चा हुई.
Read More- BCCI Selectors की Rohit Sharma के साथ हुई Meeting, T20 WC से Hardik की छुट्टी?
Mayank Yadav Injury Update T20 World Cup
IPL 2024 में Mayank Yadav ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीता है. Mayank Yadav के प्रदर्शन को देखते हुए दिग्गज उन्हें T20 World Cup में खिलाने की पैरवी कर रहे थे. वहीं उन्हें लगी चोट के कारण T20 World Cup Team के लिए उनके चयन पर अब तलवार लिटकी हुई है. बीते हफ्ते T20 World Cup के लिए टीम सिलेक्शन को लेकर हुई मीटिंग में मयंक यादव के नाम पर चर्चा हुई. BCCI मयंक यादव को T20 World Cup Squad में शामिल करना चाहते थे लेकिन उन्हें लगी चोट ने काम खराब कर दिया.
BCCI Selectors का मानना है कि Mayank Yadav अभी चोटिल हैं, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि उनकी वापसी कब तक होगी. ऐसे में अगर मयंक को T20 World Cup के लिए चुना जाता है तो फिर ये टीम के लिए काफी जोझिम वाली बात होगी.
WATCH- Dinesh Karthik ने की छक्के-चौकों की बरसात, 35 गेंदों में बना डाले 83 रन
Mayank Yadav के अलावा Riyan Parag के नाम पर भी चर्चा हुई. IPL 2024 में Riyan Parag ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. Riyan Parag ने इस IPL Season में 7 मुकाबले खेल हैं जिसमें उन्होंने 318 रन बनाए हैं. वहीं Orange Cap यानि के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रियान दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में अगर आने वाले मुकाबलों में Riyan Parag अच्छी बल्लेबाज़ी करते हैं तो फिर Indian T20 World Cup Team में उनका चयन हो सकता है.
इन दोनों के अलावा Hardik Pandya के प्रदर्शन को लेकर BCCI Selectors खुश नज़र नहीं आए. Hardik Pandya को साफतौर पर इस बात को कह दिया गया है कि IPL में उन्होंने अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की तो T20 World Cup की टीम में उनका चयन होना काफी मुश्किल होगा.