Mayank Yadav Injury Update- IPL 2024 के 21वें मुकाबले में Lucknow Super Giants और Gujarat Titans की भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में LSG को जीत मिली. वहीं इस मुकाबले में सभी फैंस की चिंता बढ़ गई. LSG के तेज गेंदबाज़ Mayank Yadav चोटिल हो गए थे लेकिन अब उनकी चोट पर एक बड़ा अपडेट आया है.
MUST READ- IPL 2024 Purple Cap List- जानिए Top Bowlers की लिस्ट में किस खिलाड़ी की है बादशाहत
Mayank Yadav Injury Update
LSG vs GT मुकाबले में Mayank Yadav सिर्फ एक ही ओवर फेंक पाए थे और चोट के चलते मैच से बाहर चले गए थे. इस ओवर में मयंक ने 13 रन दिए थे. बताया जा रहा था कि Mayank Yadav को Side Strain हुआ है. बताया जा रहा है कि Mayank Yadav का MRI Scan कराया जाएगा. इस बात की जानकारी Times of India में छपी खबर के जरिए मिली. रविवार को हुए इस मुकाबले में मयंक यादव को एक ओवर गंदबाज़ी करने के बाद जकड़न महसूस हुई थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना सही समझा. एक तरफ Mayank Yadav जहां 150 km/hr की रफ्तार से गेंदबाज़ी करते थे वहीं इस मैच में वो 140 km/hr की स्पीड से गेंदबाज़ी करने के लिए जूझते हुए दिखाई दे रहे थे.
Must Read- भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान ने Hardik Pandya को Boo किए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा ये गलती की सज़ा…
LSG के लिए परेशानी वाली बात
वहीं मैच के बाद Krunal Pandya ने बताया था कि मंयक सही लग रहे थे, चोट ज्यादा गंभीर महसूस नहीं हो रही थी. वहीं अब MRI कराए जाने की खबर ने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है. आपको बता दें कि मयंक यादव ने पिछले दोनों मुकाबलों में तीन-तीन विकेट लेकर अपने प्रर्दशन से सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में मयंक की चोट अगर गंभीर होगी तो LSG के लिए ये एक परेशानी वाली बात हो सकती है.
दूसरी तरफ उनकी गेंदबाज़ी की रफ्तार ने सभी को उनका दिवाना भी बना दिया है. मयंक यादव की गेंजबाज़ी देखकर हर कोई इसी बात की मांग कर रहा है कि इन्हें T20 World Cup 2024 में टीम का हिस्सा होना चाहिए. अब ऐसे में उनकी ये चोट अगर गंभीर होती है तो कई फैंस का एक बड़ा झटका लग सका है.