Maxwell Learns Cover Drive from Virat Kohli- IPL के शुरू होते ही Social Media पर खिलाड़ियों के वीडियो वायरल होना शुरू हो जाते हैं. बीते दिनों MS Dhoni और Rohit Sharma के बल्लेबाज़ी करते हुए वीडियो वायरल हुए थे. वहीं अबकि बार Virat Kohli और Glenn Maxwell का वीडियो वायरल हो रहा है.
MUST READ- Suryakumar Yadav Injury Update- SKY पर IPL 2024 से बाहर होने की लटक रही है तलवार
इस वीडियो में Virat Kohli नेट्स में बल्लेबाजी के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं Glenn Maxwell नेट्स के पीछे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. गेंदबाज़ विराट के सामने गेंदबाज़ी करते हैं और कोहली अपना पेटेंट Cover Drive खेलते हैं. वहीं दूसरी तरफ Maxwell विराट के पीछे खेड़े होकर उनकी नकल करते हुए Cover Drive खेल रहे थे. आप भी देखिए ये वीडियो-
Maxwell Learns Cover Drive from Virat Kohli
Watch your back, @imVkohli 😁@RCBTweets fans, rate @Gmaxi_32‘s Virat Kohli impression from 1 – 10 ✍️#TATAIPL pic.twitter.com/kHlIPsHoOA
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
Must Watch- Video- Rohit Sharma के Pull-Hook Shot, गज़ब की बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए HitMan
जानकारी के लिए बता दें कि IPL 2024 का आगाज़ शुक्रवार से होने जा रहा है. पहला मुकाबला CSK vs RCB होगा. इस मैच के लिए दोनों टीम तैयारियों में जुट गई हैं. ये मुकाबला शाम 8 बजे से Chennai के MA Chidambaram Stadium में होगा.