LSG Little Fan vs CSK Crowd Video- IPL 2024 के 39वें मैच में Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants का मुकाबला. इस मैच में LSG ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में LSG का एक Little Boy Fan चैन्नई में CSK के फैंस के सामने CSK की हार पर मज़ा लेते हुए दिखाई दे रहा है.
Must Read- Indian Squad for T20 World Cup- ये 10 खिलाड़ियों का नाम पक्का, Rohit, Virat, Surya…
LSG Little Fan vs CSK Crowd Video
A young Lucknow Super Giants fan enjoying the time at Chepauk 😀👌
– Cutest video of the day. pic.twitter.com/PVfanGgq2g
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 24, 2024
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में बच्चा जिस तरह से LSG की जीत पर नाच रहा है उसे देखकर लोगों को काफी मज़ा आ रहा है. दरअसल इस मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 210 रन बनाए. हर किसी को उम्मीद थी कि CSK इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इस मैच LSG की शुरुआत अच्छी नहीं हुई. टीम ने अपने दोनों ओपनर्स को 33 रन पर गंवा दिया. इसके 88 रन पर टीम का तीसरा विकेट गिरा.
MUST READ- ‘T20 World Cup Team में Shivam Dube’- पढ़िए पूरी खबर
वहीं इसके बाद Marcus Stoinis और Nicholas Pooran की एक अच्छी साझेदारी हुई. Stoinis ने 63 गेंदों में 124 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं Pooran ने 15 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके चलते LSG को इस मैच में जीत मिल गई. हालांकि CSK ने भी इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. इस मैच में Ruturaj Gaikwad और Shivam Dube के बीच भी अच्छी साझेदारी हुई थी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर सिर्फ 46 गेंदों में 104 रनों की साझेदारी की. इस मैच में Ruturaj ने भी शतक जड़ा था. Ruturaj ने 60 गेंदों में 108 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी. इस पारी में Gaikwad के बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले थे. वहीं Shivam Dube ने 27 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली.