Latest LSG News Shivam Mavi Ruled Out IPL 2024- IPL 2024 में एक रात पहले जहां Lucknow Super Giants ने Royal Challengers Bangalore को हराकर खुशी मनाई थी, वहीं अब टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. LSG के तेज गेंदबाज़ Shivam Mavi IPL 2024 से बाहर हो गए. Mavi को चोट के चलते इस सीजन से बाहर जाना पड़ा है.
VIDEO- WATCH Highlights- देखिए कैसे Mayank Yadav के सामने RCB ने टेके घुटने | RCB vs LSG IPL 2024
Latest LSG News Shivam Mavi Ruled Out IPL 2024
Shivam Mavi को LSG ने IPL 2024 Auction में 6.4 Crore में अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि IPL 2024 में Shivam Mavi अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन उनके बाहर होने से LSG को एक बड़ा झटका लगा है. इस बात की जानकारी LSG टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. Shivam Mavi ने बताया कि LSG Camp में शामिल होने से पहले ही वो चोटिल थे.
You’ll come back stronger, Shivam. And we’re with you all the way. 💙 pic.twitter.com/zYSs3URV1p
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 3, 2024
Must Watch- Neeta Ambani और Hardik Pandya के सामने युवा खिलाड़ी ने की Rohit Sharma की तारीफ
जानकारी के लिए बता दें LSG का IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन चल रहा है. IPL 2024 Points Table में LSG चौथे नंबर पर है. बीती रात IPL 2024 में Royal Challengers Bangalore और Lucknow super Giants की भिड़ंत हुई थी. इस मैच को LSG मैं 28 रनों से जीत लिया था. इस मैच में एक बार फिर से LSG की तरफ से Mayank Yadav ने शानदार गेंदबाजी की. Mayank ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इसके साथ ही उन्हें Player of the Match चुना गया था. Lucknow Super Giants का अब अगला मुकाबला 7 अप्रैल को होना है. ये मैच Gujarat Titans के साथ LSG के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा.