KKR vs PBKS Match Highlights- IPL 2024 में बीती रात धामाकेदार मुकाबला देखने के लिए मिला. ये मैच Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच हुआ था. इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने के लिए मिला. कुल मिलाकर स मैच में 523 रन बने. हालांकि नतीजा PBKS के पक्ष में गया.
देखिए Viral Video- आखिरकार Rinku को मिल ही गया Virat Kohli का Bat
Punjab Kings ने इस मैच को 8 विकेटों से जीत लिया और इसके साथ ही PBKS ने इतने बड़े स्कोर को चेज़ कर World Record भी बना दिया. इस मैच में PBKS की तरफ से Jonny Bairstow और Shashank Singh ने धूंआधार पारी खेली. Bairstow ने 48 गेंदों में 108 रन बनाए वहीं Shashank Singh ने 28 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली.
KKR vs PBKS Match Highlights IPL 2024
KKR vs PBKS मैच में KKR ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 261 रन लगा दिए. टीम के ओपनर Philip Salt ने 37 गेंदों में 75 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं उनके साथी ओपनर Sunil Narine ने भी 32 गेंदों में 71 रनों की बड़ी पारी खेली.
Must Read- Analysis of Virat Kohli’s Slow Innings vs SRH- 29 रन बनाने में खेली 38 गेंदें
इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद Venkatesh Iyer ने 39 रन (23 गेंद) बनाए, Andre Russell ने 24 रन (12 गेंद) बनाए और Shreyas Iyer ने 28 रन (10 गेंद) बनाए. इसके साथ ही KKR ने 261-6 रन बना लिए.
262 रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए Punjab की शानदार शुरुआत रही. पहले विकेट को लिए Prabhsimran Singh और Jonny Bairstow ने मिलकर 93 रन जोड़े. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने Power Play में 93 रन बना दिए. इस के बाद दूसरे विकेट के लिए Jonny Bairstow ने Rilee Rossouw के साथ मिलकर 85 रन जोड़े. देखते ही देखते टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 178 रन हो गया. इसके बाद शशांक सिंह की ऐंट्री हुई.
Video- Rishabh Pant के शॉट पर Cameraman को लगी गेंद, देखिए वीडियो में Rishabh…
Jonny Bairstow और Shashank Singh के बीच 84 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी में शशांक ने 28 गेंदों में नाबाद 68 रन की धमाकेदारी पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 2 चौके और 8 छक्के निकले. वहीं 108 रनों की नाबाद पारी में Bairstow ने 8 चौके और 9 छक्के लगाए.
Jonny Bairstow & Shashank Singh Batting