IPL 2024 Orange Cap- IPL 2024 के 14 मुकाबले पूरे हो चुके हैं और हर बार की तरह ये सीजन भी रोमांच के भरा हुआ है. आपको बताते हैं कि अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कौन- कौन से खिलाड़ी आगे हैं. साथ ही Orange Cap को लेकर भी एक बड़ा अपडेट आया है.
IPL 2024 Orange Cap
Orange Cap की बता करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में Viray Kohli सबसे आगे हैं. विराट के बाद इस लिस्ट में Riyan Parag का भी नाम है. विराट कोहली ने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं तो वहीं Riyan Parag ने भी 3 मैचों में 181 रन बना लिए हैं. यानि कि मौजूदा समय में Orange Cap अभी Virat Kohli और Riyan Parag, दोनों के पास है.
MUST WATCH- Fans ने Wankhede में Hardik Pandya के विरोध में Toss पर लगाए ‘Rohit-Rohit’ के नारे
Riyan Parag in IPL 2024:
43 (29) v LSG, 3 sixes
84* (45) v DC, 6 sixes
54* (39) v MI, 3 sixesSharing the Orange Cap with Kohli.
Out only once in 3 games, batted 113 balls. #RRvMI pic.twitter.com/8BnZpOhx7Q
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 1, 2024
Read More- IPL 2024 MI vs RR- आज Wankhede में Mumbai Indians करेगी ये बड़ा बदलाव
एक तरफ विराट ने 3 मैचों में 141.41 के Strike Rate के साथ रन बनाए हैं वहीं दूसरी तरफ Riyan Parag ने 160.18 के Strike Rate के साथ रन बनाए. इस दौरान रियान पराग के बल्ले से जहां 13 चौके और 12 छक्के निकले हैं वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के बल्ले से 15 चौके और 7 छक्के निकले हैं.
IPL 2024 Purple Cap
Purple Cap की रेस में सबसे आगे Mustafizur Rahman हैं. मुस्तफिजूर ने अबतक 3 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने एक पारी में 4 विकेट भी लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Yuzvendra Chahal हैं जिन्होंने 3 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं.
IPL 2024 Points Table
IPL 2024 की Points Table में सबसे ऊपर Rajasthan Royals है. RR ने अबतक 3 मैच खेले हैं और खाते में 6 अंक हैं. दूसरे नंबर पर Kolkata Knight Riders है जिन्होंने 2 मैच खेले हैं और दोनों मुकाबले जीते हैं. KKR के खाते में अभी 4 अंक हैं