Indian Team for T20 World Cup 2024- T20 World Cup 2024 के लिए आज Team India का चयन हो चुका है. BCCI ने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इन खिलाड़ियों में Shivam Dube का नाम शामिल है वहीं Shubman Gill और Rinku Singh को पहले 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है. Team India में एक बार फिर से ‘कुल्चा’ की जोड़ी देखने को मिल सकती है क्योंकि चुने गए खिलाड़ियों में Yuzvendra Chahal का नाम शामिल किया गया है.
Must Read- Mayank Yadav… T20 World Cup Selection… जानिए BCCI Selectors और Rohit के बीच क्या बात हुई
Indian Team for T20 World Cup 2024
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024 announced 🚨
Let’s get ready to cheer for #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/jIxsYeJkYW
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
Must Read- CSK को बड़ा झटका, चोट के बाद Ruturaj कुछ मैचों के लिए बाहर!
इस टीम में Shubman Gill को शामिल नहीं किया गया है. फिलहाल Gill का नाम Reserve Players में शामिल है. साथ ही Rinku Singh को भी Team India में जगह नहीं मिली है. इन्हें भी BCCI ने Reserve Players में शामिल किया है. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा Avesh Khan और Khaleel Ahmed को भी रिजर्व खिलाड़ियों में ही शामिल किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि BCCI के Chief Selector की कप्तान Rohit Sharma के साथ 28 April को दिल्ली में मीटिंग की थी. इसके बाद BCCI के अधिकारियों की अहमदाबाद में बैठक हुई जिकसे बाद इन खिलाड़ियों के नाम को फाइनल किया गया.
जानकारी के लिए बता दें कि BCCI के अधिकारी Hardik Pandya के IPL 2024 में प्रदर्शन से खुश नहीं थे. वहीं Team India के पास Fast bowler All Rounder का कोई और विकल्प नहीं था. ऐसे में Hardik टीम में जगह बनाने में कामियाब हो गए.
Video- Rishabh Pant के शॉट पर Cameraman को लगी गेंद, देखिए वीडियो में Rishabh…
Indian Squad
Rohit Sharma (C), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant (WK), Sanju Samson (WK), Hardik Pandya (VC), Shivam Dube, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj
Reserve Players-
Shubman Gill, Rinku Singh, Khaleel Ahmed, Avesh Khan