How Rohit-Pujara Helped Ashwin- India vs England 2024 Test को Team India ने 4-1 से जीतकर इतिहास बनाया. इस सीरीज में बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में किसे ने सोचा नहीं था. इनमें से एक वाक्या ऐसा R Ashwin का परिवार में medical emergency के चलते Rajkot Test से हटना भी था. भारत के दिग्गज स्पिनर R Ashwin ने इस पूरे वाक्या पर खुलकर बात की. अश्विन ने बताया कि उनकी मां की तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें सीरीज को बीच में छोड़कर जाना पड़ा. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने उनकी मदद की थी.
MUST READ- Rohit Sharma की चोट इतनी गंभीर… BCCI से आया बड़ा Update | Rohit Sharma Injury Update
Ashwin ने उसी दिन 500 विकेट पुरे किए थे और मीडिया से भी बात-चीत की थी. इसके बाद BCCI की Press Release में जानकारी दी गई कि Ashwin को परिवार में Medical Emergency के चलते Rajkot Test से हटना पड़ा है. हालांकि चौथे टेस्ट में Ashwin फिर से टीम के साथ जुड़ गए थे. अश्विन ने बताया कि ऐसे मुश्किल समय में टीम के मौजूदा कप्तान Rohit Sharma और उनके साथी खिलाड़ी Cheteshwar Pujara ने कैसे उनकी मदद की. (How Rohit-Pujara Helped Ashwin)
How Rohit-Pujara Helped Ashwin
अश्विन ने बताया- “जब 500 विकेट लिए तो सोच रहा था कि घर से बधाई देने के लिए फोन आएगा, लेकिन नहीं आया. ऐसा हुआ तो मैं सोच में पड़ा गया था क्योंकि शाम के 7 बज चुके थे. लेकिन मैंने सोचा कि उन सबको भी बधाइयों के फोन आ रहे होंगे और वो व्यस्थ होंगे इसलिए मैंने ज्यादा नहीं सोचा.”
“इसके बाद जब माता-पिता से बाद नहीं हो पाई तो फिर मैंने अपनी पत्नी को फोन मिलाया. उनकी अवाज़ रुक रुक कर आ रही थी. मेरी पत्नी ने मुझसे टीम के बाकी खिलाड़ियों से थोड़ा अलग जाने के लिए कहा. जब उन्होंने बताया कि मेरी मां को Headache हुआ था और फिर वो Collapse हो गईं.’’
Read More- INSIDE STORY- Rohit Sharma ने कह दिया- एक साल तक Ishan Kishan को टीम इंडिया में नहीं खेलने देंगे
“प्रीति ने बताया कि मेरा फोन नहीं मिल रहा था क्योंकि 500 विकेट पूरे करने के बाद मैं PC में था, इसलिए उन्होंने Rohit Sharma को कॉल किया था. इसके बाद मैं ब्लैंक हो गया था. मुझे याद नहीं कि फिर मैंने क्या किया लेकिन मैं रोने लगा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं प्रीति से क्या पूछूं. मैं नहीं चाहता था कि सब लोग मुझे रोते हुए देखें. मैं अपने कमरे में बैठ गया, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं.”
“मैं सोच रहा था कि मेरा फोन नहीं उठ रहा था को प्रीति ने Rohit या कोच को इस बारे में बताया होगा. तभी रोहित मेरे आया और मुझे देखकर बोला कि यहां क्या कर रहे हो? तुम्हें तुरंत निकलना होगा. अपना सामान पैक करो जल्दी से’.
Read More- Rohit Sharma in CSK?- CSK की तरफ से Rohit के IPL में खेलने से जुड़ी बड़ी खबर
Ashwin ने बताया पूरा वाक्या
Ashwin ने कहा कि अब सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि मैं जल्द से जल्द घर कैसे पहुंच जाऊं. सुबह तक चेन्नई के लिए Flights भी नहीं थी. इसके बाद Cheteshwar Pujara ने Ashwin की मदद की.
अश्विन ने कहा कि Pujara Ranji Trophy के चलते Rajkot में ही थे. उन्होंने Charted Flight की व्यवस्था कराई. इसके बाद अश्विन ने बताया कि भारतीय टीम के साथ सिर्फ दो ही फिजियो मौजूद थे. इसके बाद भी Rohit ने एक फिजियो को अश्विन के साथ जाने के लिए कहा. कमलेश जैन अश्विन के अच्छे दोस्त हैं और रोहित ने उन्हें अश्विन के साथ भेजा ताकि वो अकेला महसूस ना करें.
Ashwin Tells How Rohit-Pujara Helped